साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 4 से 10 दिसम्बर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह मानसिक उद्वेग और व्यस्तता से परिपूर्ण रहेगा। एक ही समय में उपस्थिति कार्यों की विविधता से परेशान से रहेंगे। उचित होगा यदि कुछ विश्वासपात्रों का परीक्षण इस समय कर लेवें। अपेक्षित धन की प्राप्ति में अनावश्यक विलम्ब या अवरोध आ सकता है। किसी उत्सव या आयोजन में मजबूरीवश जाना पड़ेगा और खानपान से थोड़ा उदर-विकार भी संभावित है। विरोधी लोगों को अवसर मिलेगा और वह आपकी कार्यशैली में कमी निकालकर आपको प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। आपको सलाह है कि मानसिक एकाग्रता के लिए थोड़ा ध्यान और पूजा-पाठ बढ़ावें और सोचने की अपेक्षा क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान देवें। दैनिक वेतन भोगी लोगों की प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी। मित्रों की मदद या सलाह से कोई आर्थिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। परिजनों को किसी बात पर नाराजगी हो सकती है। जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता आने लगेगी। जमीन-जायदाद के काम में गति बढ़ेगी। नई नौकरी प्राप्त हो सकती है परन्तु अभी संतोष नहीं हो पायेगा। निवेश का जोखिम न लेवें।

वृषभ - इस सप्ताह मूल स्वभाव से ऊपर उठकर वाक्-कौशल और चतुराई प्रयोग में लेनी होगी। क्रोधावेश पर नियंत्रण रखें और परस्पर ईर्ष्या और द्वेष न करके, प्रत्यक्ष विरोधियों से भी अपना काम निकालने का कौशल अपनावें। बढ़े हुए खर्चों को अभी जैसे-तैसे साधना ही होगा। धन प्रबन्ध में सफलता मिलेगी। रुके हुए धन प्राप्ति के प्रयास भी सफल होते दिखाई देंगे। राशि स्वामी अब उदित हैं और नूतन व्यापारिक अवसर आने लगेंगे। अभी अपनी सामर्थ्य अनुरूप निर्णय लेना उचित होगा। बुध अब राशि से आठवें हैं और संतान संबंधी कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय लेना होगा। इस सप्ताह शनि और बृहस्पति काम धंधे की दृष्टि से अनुकूल हैं और व्यापार विस्तार हेतु प्रयास बढ़ाएंगे तो संतुष्टि मिलेगी। प्रेम-सम्बन्धों में अभी कुछ मान-मनुहार करनी पड़ेगी। महिलाओं को कठोर अनुभव हो सकते हैं, उन्हें स्वयं को यथार्थवादी बनाना होगा। नौकरीपेशा वर्ग अपनी क्षमता को बढ़ावें व प्रदर्शन पर ध्यान देवें।

मिथुन - यह सप्ताह जीवन-संघर्ष को चुनौती देने वाला है। कार्य-व्यवसाय में व्याप्त ठहराव समाप्त होने लगेगा परन्तु आप स्वयं को अपनी जिम्मेदारियों व दायित्वों के प्रति सजग होना होगा। राशि स्वामी अब अनुकूल हो रहे हैं परन्तु चंद्रमा इस सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेंगे। आर्थिक आय-व्यय के मामलों में विश्ेाषतः यथार्थवादिता को अपनावें। किसी को भी प्रसन्नता या सन्तुष्टि की अपेक्षा यह जरूरी होगा कि आगामी कार्यावसरों के प्रति आप कितने तैयार हैं। शनि की ढैय्या का कठिन प्रभाव कम हो रहा है और मानसिक निराशा से आप बाहर आने का प्रयास करेंगे। व्यर्थ के कार्यों व बातों से स्वयं को दूर रखकर अपना हित सर्वोपरि बनाना होगा। जीवनसाथी अब समर्पित भाव से साथ देने का प्रयास करेंगे। राशि से बारहवें मंगल क्षणिक आवेश में अंधेरा उत्पन्न कर सकते हैं। पूजा-पाठ बढ़ावें और व्यर्थ गतिविधियों में नष्ट हो रहे समय को बचावें। स्वयं को आराम की स्थिति में ना रखें। अभी आमदनी में कमी को महत्त्व न दें, अग्रिम योजनाओं पर ध्यान देवें। नौकरीपेशा हैं तो वरिष्ठजनों से तालमेल बढ़ाने का प्रयास करें।

कर्क - इस सप्ताह कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय को लेकर असमंजस सा उत्पन्न होगा, दुविधा सी बनी रहेगी। लोगों के चयन और भरोसे के मामले में उलझन सी रहेगी। निवेश के मामले में किसी पर भी भरोसा न करें, स्वयं के विवेक का प्रयोग करें। अभी भविष्य को लेकर अधिक महत्वाकांक्षी न बनें, अपितु वर्तमान में पूरी तरह संलग्र होने की कोशिश करें। कार्यालयी कामकाजी है तो आसपास के लोगों के व्यवहार को नकारात्मक ना लेवें। नौकरी बदलना या छुट्टी लेना समाधान नहीं। हिम्मत और विवेक से नूतन प्रयोग करेंगे तो लाभ में वृद्धि हो सकेगी। प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए अपने आप को परखने में ईमानदारी रखनी होगी। प्रेम-सम्बन्धों में तीखे तर्क-वितर्क संभावित हैं। परिवार में किसी को चोट संभावित है। कोई आक्षेप आ सकता है, जिसके निराकरण में कठिनता रहेगी। नौकरीपेशा हैं तो छल-प्रपंच से सतर्क रहे।

सिंह- यह सप्ताह पुनर्प्रयास कर रुके हुए कार्यों को सम्पन्न करने का है। घर-परिवार के व्यावसायिक कार्य-स्थल पर कुछ नवीनीकरण की योजना बनाएंगे। उचित कार्य-सम्पादन करने वास्ते नए लोगों को जोड़ने व खर्च से परहेज न करें। वरीष्ठजनों से सलाह और अनुमति लेकर आगे बढ़ेंगे तो उचित होगा। अपनी पहचान और प्रतिष्ठा का पूरा लाभ लेने की कोशिश करें। राशि स्वामी अब मित्र नवांश में है, इसलिए बाहरी सम्पर्क सुधरेंगे, उन्हें व्यावसायिक लाभ में परिवर्तित करने की कोशिश करें। अपनी योग्यता में अतिरिक्त वृद्धि करनी होगी। किसी निवेश का लाभ मिल सकता है। अतिरिक्त मार्गों व साधनों से आय बढ़ेगी। विद्यार्थियों के लिए अनुकूल समय है। कुछ नयी सम्भावनाएं बनेंगी और अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी। नौकरी की तलाश है तो सफलता मिल सकती है। शीघ्रता से बचकर रहें, भावावेश में या द्वेषवश अपनी हानि न होने दें। निर्णय लेने में विगत व्यक्तिगत अनुभवों की अवहेलना न करें। परिवार में थोड़े तर्क-वितर्क रहेंगे, सबको सुनना व समझना आवश्यक होगा। नौकरीपेशा हैं तो अतिरिक्त जिम्मेदारी वहन कर आगे निकलने की चेष्टा करें। महिलाओं को अपने हित में प्रखर व स्पष्टवादी होना है।

कन्या - इस सप्ताह विवेक और धैर्य के साथ परिस्थिति को नियंत्रण में लेना होगा। कुछ पुराने कारण अवरोध के रूप में सामने आ सकते हैं। किसी निर्णय का पश्चाताप सा रहेगा। किसी भी व्यावसायिक प्रस्ताव पर दबाव में या पर-प्रेरित होकर निर्णय न करें। व्यावसायिक विस्तार में जल्दबाजी न करें न ही कोई जोखिम लेवें। प्रतिस्पर्द्धा के मामले में अपनी सामर्थ्य से बाहर निकलें। किसी आक्षेप का सामना करेंगे और जितने साक्ष्य सुरक्षित रखेंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे। यह सप्ताह अपनी कार्य-प्रणाली व कार्य-क्षेत्र में व्याप्त कमियों व विसंगति पर ध्यान देने का भी है। परिवार में माहौल सुधरेगा परंतु आपके मन में अजीब सा असंतोष रहेगा। अतिनिकट और विश्वासपात्र लोगों से सलाह लेना उपयुक्त होगा। स्वास्थ्य का स्तर मध्यम रहेगा। महिलाएं निकटतम लोगों की बातों से आहत हो सकती हैं। नौकरीपेशा वर्ग को लेन-देन में सावधानी रखनी होगी।

तुला- यह सप्ताह थोड़ा कठिन है। अपनी बात या राय को समझाने में मेहनत करनी होगी। साझेदारी में कोई काम करते हैं तो धैर्य से काम लेवें। सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा न करके, अपनी तरफ से खोज बीज अवश्य करें। नए प्रस्तावों में छिपी चुनौती को नजरंदाज न करें। स्वास्थ्य का परीक्षण करवा लेंगे तो ठीक रहेगा। योजना में थोड़ा परिवर्तन करना होगा और चतुराई पूर्वक अपना काम निकालने या प्रस्ताव पारित करवाने में नीतिगत कौशल अपनाना होगा। आर्थिक लेन-देन में अभी थोड़ी बाधा सी रहेगी। जैसा चाहेंगे वैसा होने में कठिनाई रहेगी। राशि स्वामी यद्यपि अब अनुकूल हो रहे हैं। कोई महत्वपूर्ण सम्पर्क इन दिनों मददगार सिद्ध हो सकता है। कार्यक्षेत्र से दूरी न रखें, आपके पीछे या अनुपस्थिति में बात और उलझ सकती है। सप्ताह मध्य के उपरांत समय आपके पक्ष का होने लगेगा। परिवार में अजीब सी संदेहास्पद स्थिति रहेगी, न कहते बनेगा और न सुनते। जीवनसाथी से थोड़ा असामंजस्य हो सकता है। परस्पर दोनों को समझने की जरूरत रहेगी। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-प्रदर्शन उत्तम करें।

वृश्चिक- यह सप्ताह कुछ नया सोचकर कार्य-प्रणाली में संशोधन करने वाला है। अपनी कार्य-पद्धति को परिवर्तित करना होगा और प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना होगा। राशि स्वामी अभी वक्री है और आप भावावेश में कोई जिद्द न करें। विशेषज्ञों की सलाह की अभी आपको आवश्यकता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग को स्वयं की श्रेष्ठता का परीक्षण आवश्यक है, किसी भी भ्रम या अंधविश्वास में न रहें। नौकरी की तालश है तो प्रयास अभी बढ़ाने होंगे। साझेदारी में आर्थिक व्यवस्था पर तर्क-वितर्क सम्भावित है। धन का ठहराव मिटने लगेगा। अब रूका हुआ धन आने लगेगा। कार्य-योजना को जितना गुप्त रखेंगे, उतना ही सफल रहेंगे। किसी भी डर या भ्रम को स्वयं पर हावी न होने दें। कार्य-सिद्धि हेतु वाक्-कौशल व धन-बल का प्रयोग करने में पीछे न रहें। महिलाओं को अपनी बात तार्किक रूप से रखनी होगी। नौकरीपेशा वर्ग परस्पर तालमेल रखने की कोशिश करें।

धनु- इस सप्ताह अपने मान-सम्मान और प्रतिष्ठा हेतु सामर्थ्य से बाहर जाकर परिश्रम और प्रयास करने होंगे। लोगों के प्रति ईर्ष्या-द्वेष को अभी गुप्त रखें, अभी जैसे भी हो अपना कार्य-सिद्ध करें। राशि में स्थित बुध की युति शुक्र से होने वाली है। अपने सलाहकारों की मदद लेवें और आगत व्यावसायिक परिस्थिति का लाभ लेने की कोशिश करें। सरकारी नियमों या कार्यालयी व्यवस्था का कोई उल्लंघन अपनी तरफ से न होने दें। संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है। उनके स्वास्थ्य या शिक्षा के बारे में कुछ नया सोचना होगा। राशि से पंचम राहु और छठे मंगल, समय को असामान्य बना रहे हैं। आर्थिक लेने-देने में शर्तों को गम्भीरता से देखना होगा। राशि स्वामी गुुरु अब मार्गी हो गए हैं। अपनी कार्य-पद्धति को पुनः मजबूत करना होगा, पारिवारिक विषयों में अधिक न उलझें, वे आपकी दखल बिना भी आगे बढ़ेंगे, यह विश्वास रखें। बाहरी व्यापारिक सम्भावनाओं में अधिक श्रम करें। कोई नया यंत्र या संसाधन ले सकते हैं। कर्ज प्राप्ति में थोड़ी नई बाधा आ सकती है। साझेदारी के प्रस्ताव या कार्य में लाभ हो सकता है। महिलाएं अपने जीवन स्तर को ऊंचा करने की सोचेंगी।

मकर- इस सप्ताह शांति से परिस्थिति को सम्हालना होगा। संदेह या व्यर्थ भ्रम में कोई रिश्ता खराब न करें। परिजनों से दूरी या उनकी अनदेखी उचित नहीं। उनके साथ सामंजस्य बनाकर रखें। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में छल-प्रपंच से सावधान रहें।  व्यावसायिक रूप कोई नया प्रयोग करना चाहेंगे। किसी नए विषय को जोड़कर लाभ वृद्धि का प्रयास कर सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा हितकारी रहेगी। योजना बनाने में लापरवाही या आलस्य न करें और कार्य-पद्धति में लघु सोच न अपनावें। संतान के व्यवहार से थोड़ा आहत हो सकते हैं, उन्हें विवेक से सम्हालना होगा। क्रोध से बात और बिगड़ सकती है। कर्ज-प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होगी और कहीं से धन प्राप्ति में आ रही समस्या दूर होगी, प्रस्तावित बड़े खर्च का प्रबंध कर सकेंगे। महिलाएं थोड़ी पारिवारिक समस्या से परेशान रह सकती हैं। नौकरीपेशा वर्ग अपना काम किसी पर न छोड़े।

कुंभ - इस सप्ताह नीति व चातुर्य को प्रयोग में लेना होगा। सीधे तरीके या मार्ग से कार्य हो पाना सम्भव नहीं। आपको अपना व्यावसाय या व्यापार में पर्याप्त लाभ हेतु न केवल धन राशि उच्च सम्पर्कों को भी प्रयोग में लेना होगा। राशि से चौथे मंगल और दशम में सूर्य आमने-सामने हैं। व्यर्थ विवाद या तर्क-वितर्क को बढ़ावा न देवें, बल्कि कहीं स्वयं झुककर या कहीं सामने वाले को मोहित कर अपना काम निकालें। विद्यार्थी वर्ग का यह समय चुनौतीपूर्ण है। अध्ययन का समय बढ़ाना होगा और पारिवारिक स्थिति पर भी काबू पाना होगा। अपने बुजुर्गों या वरीष्ठजनों के आदेश या सलाह को नजरंदाज न करें, यदि श्रम-साध्य हो तो भी अधिक मेहनत करें। मानसिक उद्वेग या भ्रम को हावी न होने दें। गोपनीय रिश्तों में सावधानी रखें, कहीं कोई छल हो सकता है। दैनिक आमदनी बढ़ेगी। किसी नए काम में लाभ बढ़ेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा। किसी साथी या मित्र से मन खट्टा हो सकता है। नौकरीपेशा हैं तो वरीष्ठजन आपका महत्व बढ़ाएंगे।

मीन- यह सप्ताह योजनाओं में न उलझकर अपना क्रियान्वयन बढ़ाने का है। कार्य-व्यवसाय में थोड़ी नवीनता लानी होगी। नई तकनीकी प्रयोग को बढ़ावा देना होगा। व्यावसाय में निवेश का सुन्दर अवसर है, अभी भी फायदा होगा। अभी किसी को उधार अधिक न देवें। उधार के लिए तटस्थता रखें, रिश्ता न बिगड़े। मित्र संगति में आचरण शुद्धि को प्रमुखता देवें। अपनी योग्यता का लाभ और प्रतिष्ठा के लिए अपना मत प्रस्तुत करने का समय है। योजना निर्माण में आलस्य न करें। परिवार में सौहार्द्र बढ़ेगा। कुटुम्ब में किसी बुजुर्ग को स्थास्थ्य पीड़ा हो सकती है। विद्यार्थियों  के लिए समय सुधर रहा है। उनमें कुछ अनुकूल परिणाम आ सकते हैं। महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा, उनकी इच्छा को प्राथमिकता दी जाएगी, बस संदेह में न रहें। नौकरीपेशा वर्ग को अपनी योग्यता भी बढ़ानी होगी और प्रदर्शन भी बढ़ाना होगा।