गुवाहाटी : असम में अप्रैल से 2269 लोग एचआई‍वी से संक्रमित हो चुके हैं। यह बीते दो सालों में काफी ज्यादा संख्या है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

असम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एएसएसीएस) के मुताबिक, इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच 5,57,747 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2269 लोग ‘ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस ’ यानी एचआईवी से संक्रमित पाए गए।

उसने कहा कि इनमें से 131 गर्भवती महिलाएं हैं। 2021-22 में, राज्य में कुल 2,366 एचआईवी मामलों का पता चला था, जबकि 2020-21 में 1,288 मामले मिले थे।

एएसएसीएस के सहायक निदेशक राजीब शर्मा ने कहा कि ‘एनएसीओ एचआईवी अनुमान रिपोर्ट’ 2021 के अनुसार, असम में 25,073 लोग एचआईवी के संक्रमण के साथ जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से 45 फीसदी महिलाएं हैं और तीन फीसदी बच्चों को भी एचआईवी है।

शर्मा ने कहा कि भारत में एचआईवी प्रसार दर 0.21 प्रतिशत है और असम में यही दर 0.09 फीसदी है।