ईटानगर,: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच की सिफारिश की है।

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा 26 और 27 अगस्त को आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। पुलिस ने उक्त मामले के संबंध में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

सुबनसिरी जिले के जीरो में संवाददाताओं से बातचीचत में खांडू ने कहा कि राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, 'एपीपीएससी को राज्य का सर्वोच्च भर्ती संस्थान माना जाता है। इस तरह के भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

खांडू ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले के कारण नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के मनोमस्तिष्क पर एपीपीएससी और सरकार की नकारात्मक छवि बनी है।

उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा, ताकि कोई भी इन गलतियों को दोहराने की हिम्मत न कर सके, चाहे वह अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एपीएसएसबी) या एपीपीएससी में हों।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने एपीपीएससी की मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की जांच के मकसद से एक समिति का गठन किया है। इस मामले में रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाएगी।

पुलिस ने इस मामले में अब तक उपसचिव सह-परीक्षा उपनियंत्रक ताकेत जेरंग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।