देहरादून: उत्तराखंड में किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे ‘‘गुंडाराज’’ के विरोध में यहां धरना दिया।

बेहड़ मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे लेकिन रास्ते में हाथीबडकला चौक पर पुलिस​कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद वे धरने पर बैठ गए। बेहड़ ने आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन और (गो) मांस की तस्करी की गतिविधियां चल रही हैं।

विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘आपराधिक तत्वों तथा भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक संरक्षण वाले सर्किल अधिकारी का प्रश्रय हासिल है।’’

विधायक ने आरोप लगाया कि जो भी ‘‘गुंडाराज’’ के खिलाफ बोलता है, उसे पीटा जाता है। बेहड़ ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात तय थी और वह अपने विधानसभा क्षेत्र के इन मुद्दों को लेकर उनसे मिलने जा रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मुझे रोक दिया गया इसलिए मैं यहीं धरने पर बैठ गया। मैं कल राज्य विधानसभा में भी धरने पर बैठूंगा।’’

उत्तराखंड विधानसभा का मंगलवार से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।

बेहड़ के विरोध में शामिल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहारा ने कहा कि विधायकों का अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना सामान्य बात है लेकिन बेहड़ को रोक दिया गया।

माहरा ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि प्रदेश में कोई लोकतंत्र नहीं है। विधायक मुख्यमंत्री से मिलने अकेले जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया।’’