गोंडा (उप्र):उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पांच वर्षीय एक बच्चे से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में 15 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया गया है।

जिले के कटरा बाजार थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किशोर पर आरोप है कि वह पांच वर्षीय बच्चे को सोमवार को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया, जहां उसने उससे दुष्कर्म किया।

पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के संबंध में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित बालक की चिकित्सकीय जांच कराई जाएगी।