हैदराबाद,:तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष और सांसद बी. संजय कुमार ने “टीआरएस विधायकों के खरीद-फरोख्त’’ के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की तरफ से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को नोटिस जारी किए जाने को लेकर मंगलवार को टीआरएस सरकार पर निशाना साधा।

कुमार ने कहा कि संतोष एक “महान व्यक्ति” हैं जो बिना किसी पद की इच्छा के देश के लिए काम करते हैं। कुमार ने कहा कि अगर नोटिस के नाम पर 'प्रचारकों' का अपमान किया जाता है तो देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

कुमार ने शहर के बाहरी इलाके में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “बीएल संतोष जी विधायक, सांसद नहीं बनना चाहते। बीएल संतोष जी विदेश में निवेश नहीं करना चाहते। बीएल संतोष जी संपत्ति हासिल नहीं करना चाहते। बीएल संतोष जी एक महान व्यक्ति हैं जो इस देश के लिए काम करते हैं। वह एक महान व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमारे जैसे कई कार्यकर्ताओं को बनाया है।”

टीआरएस विधायकों के खरीद-फरोख्त के कथित प्रयास की जांच कर रही एसआईटी ने संतोष को 21 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, वह कथित तौर पर पेश नहीं हुए।