चेन्नई:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के. स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर अपनी तस्वीर (प्रोफाइल पिक्चर) बदलकर अपने दिवंगत पिता एम. करुणानिधि की एक पुरानी तस्वीर लगाई है, जिसमें उनके पीछे तिरंगा नजर आ रहा है।

तस्वीर श्वेत-श्याम है और केवल तिंरगा रंगीन है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने का अनुरोध किया था।

स्टालिन ने तस्वीर बदलते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘‘ मुथमिल अरिग्नार (तमिल विद्वान) कलैगनार ने 15 अगस्त 1974 को राज्य के मुख्यमंत्रियों के (राष्ट्रीय) ध्वज फहराने के अधिकार को सुनिश्चित किया था।’’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर यहां फोर्ट सेंट जॉर्ज की प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं। तस्वीर में करुणानीधि फोर्ट सेंट जॉर्ज की सीढ़ियों से उतरते हुए नजर आ रहे हैं।