उधगमंडलम (तमिलनाडु) : केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने शुक्रवार को दावा किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की यह आदत बन गयी है कि जब कभी सरकार पर मुसीबत आती है तो वह अध्यात्मवाद का दामन थाम लेते हैं।

नीलगिरी जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए मुरुगन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्यों और मंत्रियों द्वारा की जा रही विवादास्पद टिप्पणियों के कारण लोग पार्टी से नफरत करने लगे हैं।

उन्होंने दावा किया कि नीलगिरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणियों के बाद ए. राजा को संसद का सदस्य चुनने पर खेद जताना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरे तमिलनाडु में फैल गया है, जिससे द्रमुक की हर तरफ बदनामी हो रही है।

‘केंद्र से धन प्राप्त नहीं होने के कारण राज्य में विकास कार्य प्रभावित होने’ संबंधी वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन की टिप्पणी पर मुरुगन ने कहा कि केंद्र ने पर्याप्त धन जारी किया था।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इससे बदलाव नहीं आयेगा, क्योंकि यात्रा तमिलनाडु में विफल रही और पड़ोसी राज्य केरल में इसे मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली।