नयी दिल्ली: ओडिशा सरकार ने जल्द शुरू होने वाली अल्टीमेट खो-खो लीग (यूकेके) में फ्रेंचाइजी टीम लेने का फैसला किया है।



यह दूसरा अवसर होगा जबकि नवीन पटनायक सरकार किसी फ्रेंचाइजी आधारित लीग से जुड़ेगी। इससे पहले उसके पास कलिंग लांसर्स का सह स्वामित्व था, जो हॉकी इंडिया लीग की एक फ्रेंचाइजी थी।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ओडिशा खेल विकास एवं संवर्धन कंपनी (ओएसडीपीसी) के स्वामित्व वाली टीम आगामी खो-खो लीग में पांचवीं टीम होगी।



वर्तमान में लीग में चेन्नई, गुजरात, राजस्थान और तेलंगाना की चार फ्रेंचाइजी टीम हैं।



भारत के सबसे लोकप्रिय घरेलू खेलों में से एक खो-खो के आईपीएल शैली के टूर्नामेंट में भी दुनिया भर के खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है।