जयपुर, : जयपुर ग्रामीण से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को आमेर से अमर जवान ज्योति तक तिरंगा बाइक रैली का नेतृत्व किया।

इस रैली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीफ) के जवानों के साथ साथ युवाओं के समूह ने भाग लिया।

सैंकड़ों मोटरसाइकिलों की यह रैली सुबह आमेर से शुरू हुई और अमर जवान ज्योति पहुंचने से पहले जलमहल, सुभाष चौक, हवामहल, चौड़ा रास्ता, अल्बर्ट हॉल, बिड़ला मंदिर, रामबाग सर्किल होते हुए अमर जवान ज्योति पहुंची, जहां राठौड़ ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

रैली में भाग लेने वाले बाइक सवारों के हाथों में तिरंगा था और वो देशभक्ति के नारे लगा रहे थे।

रैली के समापन पर संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘रैली सफल रही, जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, बाइकर्स के समूह, युवा, बुजुर्ग, सभी जुड़े रहे। देश में देशभक्ति का बेहतरीन माहौल है और युवा देश को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देशभक्ति की भावना हम सभी के दिलों में है, लेकिन यह एक ऐसा अवसर है जहां इसे प्रदर्शित किया जा सकता है।’’

राठौड़़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि तिरंगा हर घर में पहुंचे और देश भर के लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के किसी भी देश में अगर स्थिर सरकार है तो वह भारत में है।’’