CM बनने के बाद मेरी नीति आयोग के साथ पहली मीटिंग थी। दुर्भाग्य की बात ये है इससे पहले 3 साल किसी भी मीटिंग में पंजाब से कोई नहीं आया। हमारे CM आराम की जिंदगी जी रहे थे। आज में डिटेल में होमवर्क करके गया, डिटेल में मैनें पंजाब के मसले नीति आयोग के सामने रखे: पंजाब CM भगवंत मान

हम धान-गेंहू के चक्रव्यूह में फंसे हैं। पानी 500-600 फूट नीचे जा चुका है। पंजाब के 150 में से 117 ज़ोन डार्क ज़ोन में हैं। हम बहुत कुछ उगा सकते हैं हमारी धरती उपजाऊ है, लेकिन हमें उस पर MSP नहीं मिल रही। MSP से किसान दूसरी फसल लगाएगा और उसे उतना ही फायदा होगा: पंजाब CM भगवंत मान