भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को रोम में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) मुख्यालय में अपने संबोधन के दौरान हाशिए के समुदायों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए आजीविका और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने में उनकी सरकार द्वारा की गई प्रगति को साझा किया। यहां एक बयान में यह जानकारी दी गई।

डब्ल्यूएफपी के निमंत्रण पर रोम पहुंचे पटनायक ने इसके कार्यकारी निदेशक डेविड बेस्ले और अन्य लोगों की उपस्थिति में बैठक को संबोधित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ‘जीरो हंगर’ के साझा एजेंडा के वितरण के लिए उनकी सरकार के साथ मौजूदा साझेदारी और कार्यक्रमों पर भी चर्चा की।

पटनायक के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘पिछले दो दशकों में, ओडिशा खाद्य उत्पादन, खाद्य सुरक्षा, आजीविका, आपदा प्रबंधन आदि के क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी यात्रा से गुजरा है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्यान्न की पर्याप्त उपलब्धता प्राप्त करके, बड़े पैमाने पर विकास संबंधी कार्यक्रम शुरू करके, जलवायु-लचीली आजीविका और साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की ओर बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘डब्ल्यूएफपी और इसकी सहयोगी एजेंसियों के माध्यम से दुनिया भर में अपने अनुभव को साझा करना हमारे लिए खुशी की बात होगी।’’

बयान के मुताबिक, पटनायक का स्वागत करते हुए बेस्ले ने कहा कि ओडिशा में आजीविका और खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के संयुक्त लक्ष्य को महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की एक श्रृंखला के जरिये क्रियान्वित किया जा रहा है।