भुवनेश्वर: ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले मिले। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 12,91,117 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 1.92 फीसदी से बढ़कर 2.91 फीसदी हो गयी है।

विभाग के मुताबिक, खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 187 मामले मिले, जबकि कटक में 70 मामले सामने आए।

कोविड-19 के इन नए मामलों में से 53 मामले बच्चों में मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 1,695 उपचाराधीन मरीज हैं।

ओडिशा में पिछले दिन 129 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है। राज्य में अब तक 12,80,243 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले एक दिन में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 9,126 पर स्थिर रही।