ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर ‘विक्रम वेधा’ अब ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है. ओटीटी स्ट्रीम अपडेट्स ने ‘विक्रम वेधा’ के रिलीज की अनाउंसमेंट ट्विटर पर करते हुए फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. 

इसके साथ ही लिखा गया है कि सैफ अली खान- ऋतिक रोशन ‘विक्रम वेधा’ (हिंदी) जल्द ही Voot Select और Jio Cinemas पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीमिंग होगी. हालांकि अभी तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

 दृश्यम 2’ रिलीज के 18 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए है. इसी के साथ तीसरे मंडे टेस्ट में भी ‘दृश्यम 2’ ने बाजी मार ली है. बता दें कि  ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में 18 नवंबर को रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे से लेकर अब तक दर्शकों में फिल्म का क्रेज बना हुआ है. कमाई की बात करें तो सैकलिन की रिपोर्ट के अनुसार अजय की इस फिल्म ने 18वें दिन, सोमवार को 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि तीसरे वीकेंड पर ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन में काफी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन ‘भेड़िया’ और ‘एन एक्शन हीरो’ की तुलना में में 18 दिन बाद भी ‘दृश्यम बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.   

दृश्यम 2 के आगे नहीं टिक पाई भेड़िया
वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ के सामने टिक नहीं पाई है. फिल्म की ओपनिंग तो ठीक-ठाक रही थी लेकिन उसके बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं लेकिन ‘भेड़िया’ की कमाई की रफ्तार सुस्त ही बनी हुई है. इसी के साथ बता दें कि 11 वें दिन भेड़िया ने महज 1.60 करोड़ का कारोबार ही किया है.  

‘एन एक्शन हीरो’ हुई फ्लॉप
आयुष्मा खुराना स्टारर और अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित ‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं लेकिन ‘एन एक्शन हीरो’  10 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है. फिल्म को पिछली रिलीज (दृश्यम2 और भेड़िया) के साथ क्लैश का सामना भी करना पड़ रहा है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे यानी फ्राइडे को सिर्फ 1.31 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने महज 2.16 करोड़ की कमाई की. वहीं रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 2.52  करोड़ की कमाई की. मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है. अर्ली टेंड्रेस के मुताबिक ‘एन एक्शन हीरो’ ने सोमवार को चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 6.79 करोड़ रुपये हो गया है.