आइजोल : मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 497 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,30,912 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य में एक दिन पहले के मुकाबले आज 73 ज्यादा मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही संक्रमण की दर 13.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य में पिछले एक दिन में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 473 पर पहुंच गई। महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 1,25,170 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,269 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजौमि ने बताया कि अब तक सात लाख से ज्यादा लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें से 5.46 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।