आइजोल : मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 1,846 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 90,539 तक पहुंच गई। नए मामलों में 324 बच्चे भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के एक मरीज की मौत के बाद मिजोरम में अब तक 302 लोग इस घातक संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। राज्य में 21 सितंबर को संक्रमण के 1,731 मामले दर्ज किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,481 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 74,394 मरीज ठीक हो चुके हैं। मिजोरम में 15,843 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 10.8 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं, अब तक 6.77 लाख लोगों को कोविड-रोधी टीका लगाया जा चुका है।