नासिक, : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मंगलवार को नासिक शहर में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।

कोश्यारी ने गत शनिवार औरंगाबाद में आयोजित एक समारोह के दौरान यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज ‘पुराने जमाने’ के आदर्श थे।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सदस्य यहां शालीमार चौक में शहर के पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए और राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने कोश्यारी का पुतला भी फूंका।