लेह, 29 मई (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 से दो और लोगों ने जान गंवा दी तथा संक्रमण के 124 नए मामले आए। इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 18,310 हो गई और मृतकों की संख्या 187 पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

इस क्षेत्र में सात जून तक आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा हुआ है और इस महीने अभी तक कोरोना वायरस के 4,341 से अधिक मामले आए और 44 लोगों की मौत हुई। महामारी की दूसरी लहर से लेह जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लद्दाख ने बताया कि कोविड-19 के दो मरीजों की शुक्रवार को मौत होने से मृतकों की संख्या 187 हो गई। एक मरीज की मौत लेह और एक की करगिल जिले में हुई। अब तक कोरोना वायरस से लेह में 136 और करगिल में 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के नए मामलों में से 102 लेह और 22 करगिल में आए। इसके साथ ही दोनों जिलों में अब भी 1,606 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि लद्दाख में पिछले 24 घंटे में 172 और लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं। इसके साथ ही अब तक इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 16,517 हो गयी।