लेह: लद्दाख में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए हैं तथा एक मरीज की मौत हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,669 हो गए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 311 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को लेह जिले में एक मरीज की मौत हुई जिसके बाद क्षेत्र में मृतक संख्या बढ़कर 215 हो गई है।

लेह में सामने आए 18,014 मामलों में से 157 मरीज की मौत हुई है। बाकी 58 लोगों की मौत कारगिल में हुई हैं, जहां अब तक संक्रमण के 3,655 मामले दर्ज किए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोविड ​​के लिए कुल 2,024 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। संक्रमण के मामलों में से 26 लेह में और एक कारगिल से सामने आया है।

लेह में विशेष रूप से नवंबर की शुरुआत से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई है, जहां सात मरीजों की मौत हुई और संक्रमण के 671 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे अधिकारियों को रात के कर्फ्यू और पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने सहित विभिन्न उपायों को फिर से लागू करना पड़ा है। स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 311 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें लेह में 286 और कारगिल में 25 का इलाज चल रहा है।