लेह : लद्दाख में कोविड-19 के 18 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 21,270 पर पहुंच गयी।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 211 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 202 लेह और नौ करगिल जिले में हैं। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 से 211 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 153 लोग लेह में और 58 करगिल जिले में मौत के मुंह में गए। उन्होंने बताया कि संक्रमण के सभी 18 मामले लेह से सामने आए।

उन्होंने बताया कि 12 और मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अब तक इस बीमारी से 20,846 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।