लेह: लद्दाख में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई है जबकि संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,277 हो गई है जिनमें से 176 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन के हवाले से बताया कि ये मौतें शनिवार को लेह में हुईं। इन्हें मिलाकर अब तक लेह जिले में 128 और करगिल जिले में 48 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में 108 मरीज लेह से और 23 मरीज करगिल के हैं।

उन्होंने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 1,516 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें 1,280 लेह के और 236 कारगिल जिले के हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 211 मरीजों के ठीक होने के साथ लद्दाख में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 15,585 हो गई है।