बेंगलुरू : बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम के बाद, जनता दल (सेकुलर) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने तत्कालीन जनता दल परिवार के देश में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में फिर से उभरने की मंगलवार को उम्मीद जताई।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) के लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर सरकार बनाने के घटनाक्रम पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इसने उन्हें उन दिनों के बारे में सोचने पर मजबूर किया जब वे सभी एक साथ थे।

देवेगौड़ा ने कहा, “ "मैं बिहार के घटनाक्रम को देख रहा हूं। इसने मुझे उन दिनों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया जब जनता दल परिवार एकसाथ था। इसने तीन प्रधानमंत्री दिए। अब मेरी उम्र हो गई है लेकिन अगर युवा पीढ़ी फैसला करती है तो यह इस महान राष्ट्र को एक अच्छा विकल्प दे सकती है।”