जम्मू : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की राह में आ रही बाधाओं को दूर कर दिया गया है और प्रदेश में जल्द ही चुनाव होंगे।

चुघ ने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का आशीर्वाद है।

भाजपा की जम्मू-कश्मीर ईकाई के प्रभारी चुघ ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे विश्वास है कि चुनाव निश्चित समय पर होंगे। चुनाव जल्द होंगे।"

चुघ ने कहा कि चुनाव कराने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, "परिसीमन हो चुका है। मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुका है। भारत के निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया के तहत मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए दी जाएगी।"

उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव कराने की मांग उठाई है।