हैदराबाद : पॉल्ट्री इंडिया एक्सपो में 370 कंपनियां भाग लेंगी। इनमें 50 विदेशी कंपनियां शामिल हैं। यहां 23 नवंबर से तीन दिन के लिए आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी को दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा ‘पॉल्ट्री आयोजन’ माना जाता है।

इंडियन पॉल्ट्री इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईपीईएमए) के अध्यक्ष चक्रधर राव पोटलूरी ने सोमवार को कहा कि कंपनियां तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित होने वाले इस आयोजन के दौरान अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी, जिसमें फीड, दवा, उपकरण और उनकी सर्वोत्तम कृषि पद्धतियां शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि देशभर से करीब 25,000 लोगों के एक्सपो में भाग लेने की उम्मीद है।

प्रजनन, स्वच्छता, पोषण, कुक्कुट उपकरण और विपणन में नवीनतम वैज्ञानिक नवाचारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए 22 नवंबर को 'ज्ञान दिवस' आयोजित किया जाएगा।

आईपीईएमए के निदेशक अनिल धूमल ने कहा कि 'ज्ञान दिवस' का उद्देश्य किसानों सहित सभी अंशधारकों को आवश्यक जानकारी प्रदान करना है। इस आयोजन के लिए लगभग 1,400 प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण कराया है।

उन्होंने दावा किया कि भारतीय पॉल्ट्री उद्योग दुनिया में सबसे अधिक लागत प्रभावी पॉल्ट्री उद्योग है और इसने 33 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है।