शिमला/चंडीगढ़/तिरुवनंतपुरम/ बेंगलुरु : कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, केरल और कर्नाटक में प्रदर्शन किया।

केरल में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटरियों को बाधित किया तो पंजाब में पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें छोड़नी पड़ी।

हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस के पार्टी प्रमुख से ईडी की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जाएगा तो उनकी विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी और इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।

पंजाब में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन पर पानी की बौछारें छोड़ीं।

जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका तब वे राज भवन की ओर जा रहे थे। पुलिस ने राज्यपाल के निवास की ओर जाने की उन्हें इजाजत नहीं दी।

पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

बाद में वडिंग समेत पार्टी के कई नेताओं को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया।

बजवा ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया।

शिमला में प्रदर्शन के दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रमख सुखविंदर सुक्खू और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर बदले की राजनीति कर रही है।

वहीं बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस प्रमख डीके शिवकुमार की अगुवाई में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने क्वींस रोड स्थित पार्टी दफ्तर से फ्रीडम पार्क तक रैली निकाली और फिर एक जनसभा की।

रैली के पूरे मार्ग पर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता तख्तियां, बैनर व पोस्टर पकड़े हुए थे और नारेबाज़ी कर रहे थे। उनका आरोप है कि केंद्रीय एजेंसियां गांधी को अनावश्यक रूप से परेशान कर रही हैं।

सभा को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि भारत में सब समान हैं और जिसने भी गलत किया है, उसे सज़ा मिलनी चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार विपक्ष, खासकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

सिद्धरमैया ने आरोप लगाया, “ केंद्र सरकार सीबीआई, आयकर विभाग और ईडी का इस्तेमाल कर रही है ताकि विपक्ष को भारत में ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ बोलने से रोका जा सके।”

पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में ईडी दफ्तर के सामने कुछ बदमाशों ने एक कार जला दी।

केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस विधायक शफी परम्बिल की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और आरोप लगाया कि ईडी कांग्रेस के सदस्यों से संबंधित मामलों में तेज़ी से कार्रवाई करती है। प्रदर्शनकारियों ने पटरियों को बाधित करते हुए एक खड़ी हुई ट्रेन के सामने प्रदर्शन किया।

रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पटरियों से हटाया और कांग्रेस विधायक समेत कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया एवं उनके खिलाफ रेलवे कानून के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि अपराध जमानती होने की वजह से परम्बिल और अन्य को ज़मानत दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि राजभवन तक एक विरोध मार्च से लौटने के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और विधायक अचानक से रेलवे स्टेशन में घुस गए और पटरियों पर चले गए। टीवी पर प्रसारित दृश्यों में दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी खड़ी हुई ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए।

ईडी ने नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की।