फरीदाबाद : हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक किरण चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस एक विचारधारा है, जो सभी को साथ लेकर आगे बढ़ती है लेकिन पार्टी में कुछ कार्यकर्ता अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे है, जिन्हें दोबारा पार्टी से जोड़ने के लिये वह सड़क पर उतरी हैं।

किरण चौधरी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा ‘‘कार्यकर्ता आपके द्वार’’ कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे कर्मठ एवं मेहनती कार्यकर्ताओं को फिर से कांग्रेस के साथ जोड़कर मेहनत तथा ईमानदारी से आगे बढऩा है और जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना है।

किरण ने कहा कार्यकर्ता उनके लिए सर्वोपरि हैं, उनके कार्यकर्ताओं के पास संसाधन बेशक न हो, लेकिन मेहनत की कोई कमी नहीं है और इसी मेहनत के बल पर वह पूरे हरियाणा में घर-घर घूमकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगी।

उन्होंने कहा कि उन्हें कोई लोभ-लालच नहीं है और न ही पद की कोई मंशा है वह केवल और केवल कार्यकर्ता को उपेक्षित देखकर वह सड़क पर उतरी हैं ।

पूर्व मंत्री ने कहा कि कहा कि भाजपा ने पहले देश को धर्म के नाम पर बांटा और अब जात-पात के नाम पर बांट रही है, जबकि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालकर लोगों को जोडऩे का काम कर रहे हैं, कोई विपक्षी नेता ऐसा नहीं जो पांच महीने सड़कों पर कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक पैदल यात्रा कर सके, यह केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि उन्हीं के इस अभियान को हम हरियाणा में चलाते हुए उपेक्षित कार्यकर्ताओं को जोडऩे का काम कर रहे है।