नई दिल्ली। पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। उनका इलाज अहमदाबाद के संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मेहता अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, हीराबेन की तबीयत में सुधार को देखते हुए उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। यूएन अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और जरूरी सुझाव दे रही है।

बता दें कि बुधवार को हीराबेन की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मां की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे यूएन अस्पताल गए। मोदी ने अस्पताल में करीब डेढ़ घंटा बिताया और डॉक्टरों से मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई भी मौजूद थे।