भरुच (गुजरात) : राजनीति में उतरने का संकेत देते हुए कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने बुधवार को कहा कि यदि गुजरात के लोग उन्हें स्वीकार करने को तैयार हैं तो वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार करेंगी।

हालांकि उन्होंने अपने पिता की ‘राजनीतिक उत्तराधिकारी’ का ताज पहनने से इनकार किया लेकिन साथ ही यह घोषणा करने से संकोच नहीं किया कि यदि उन्हें ‘अच्छा काम’ करने का मौका मिलता है तो वह सक्रिय राजनीति में निश्चित तौर पर कदम रखेंगी।

वह गुजरात के भरुच में एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।

मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मुमताज पटेल ने कहा, ‘‘ पहली बात, मैं अहमद पटेल की राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं हूं। लेकिन यदि मुझे अच्छा काम करने का मौका दिया जाता है तो मैं निश्चित ही सक्रिय राजनीति में कदम रखूंगी।’’

जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें चुनाव में टिकट की पेशकश की जाती है तो वह क्या करेंगी, उन्होंने कहा, ‘‘ यदि लोग मुझे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं तो मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगी।’’

गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

गुजरात से राज्यसभा सदस्य रहे अहमद पटेल की नवंबर 2020 में कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं की वजह से मृत्यु हो गयी थी।

उल्लेखनीय है कि अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल पहले ही कह चुके हैं कि यदि पार्टी चाहती है तो वह राजनीति से जुड़ने और चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।