पणजी : गोवा में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि उसका विपक्षी दल कांग्रेस में ताजा संकट से कोई लेना-देना नहीं है।

भाजपा की गोवा इकाई के प्रवक्ता यतीश नाइक ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि रविवार को कांग्रेस में शुरू हुआ राजनीतिक घटनाक्रम विपक्षी दल में आंतरिक मतभेदों के कारण हैं और भाजपा पर फूट डालने की कोशिश करने का आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए।

नाइक ने कहा, ‘‘कांग्रेस में जो कुछ भी हो रहा है, उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।’’ रविवार को, राज्य के 11 कांग्रेस विधायकों में से पांच- माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से संपर्क खत्म हो गया था। बाद में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा में लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर ने सोमवार को कहा कि पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जो रविवार की गिनती से दो और अधिक है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक गोवा पहुंच गए हैं और लोबो की जगह लेने के लिए विपक्ष का नेता चुना जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मिले थे, नाइक ने कहा, ‘‘विधानसभा के मौजूदा सत्र के कारण कई विधायक मुख्यमंत्री से मिल रहे होंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि भाजपा या राज्य सरकार ऐसी किसी चीज में शामिल है।’’