काठमांडू : नेपाल में अमेरिका के राजदूत डीन थॉम्पसन ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि हालिया आम चुनाव से देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मजबूत होगी।

थॉम्पसन ने प्रधानमंत्री देउबा से मुलाकात की और 20 नवंबर को प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए उन्हें बधाई दी।

काठमांडू पोस्ट अखबार ने प्रधानमंत्री के विदेश संबंध मामलों के सलाहकार अरुण सुबेदी के हवाले से लिखा कि अमेरिकी राजदूत ने बुधवार को देउबा से हुई मुलाकात के दौरान कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि चुनाव से नेपाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मजबूत होगी।

उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर को नेपाल में अमेरिकी राजदूत की जिम्मेदारी संभालने के बाद से थॉम्सन की देउबा के साथ यह दूसरी मुलाकात थी।

सुबेदी ने बताया कि जवाब में देउबा ने अमेरिका को नेपाल में लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण, लोकतंत्र, मानवाधिकार और विकास कार्यों में समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि अमेरिका आने वाले समय में नेपाल की विभिन्न क्षेत्रों में समर्थन को जारी रखेगा।

इस बीच, अबतक हुई मतगणना के तहत प्रतिनिधि सभा के 158 सीट के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। रुझानों के मुताबिक, नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रहा है, जिससे वह अगली सरकार बना सकेगी। मतगणना की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और केवल छह सीट के नतीजों की घोषाणा की जानी बाकी है। किसी भी पार्टी को 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल करने के लिये 138 सीट की जरूरत होगी।

नेपाली प्रतिनिधि सभा के 275 सदस्यों में से 110 का चुनाव आनुपातिक निर्वाचन प्रणाली से होता है, जबकि 165 सीट पर प्रत्यक्ष मतदान के जरिये निर्वाचन होता है।