इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के दबाव के बावजूद महंगाई का बोझ जनता पर नहीं डाला।

इमरान ने शहबाज़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने खुद की सहूलियत के लिए लोगों को 'पीड़ा" दी है।

खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने देश की समग्र राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए अपनी पार्टी की एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

बैठक में दो जुलाई को इस्लामाबाद में महंगाई विरोधी रैली आयोजित करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई।