आज पूरे देश में जो हालात बने हैं, हर देशवासी के मन में डर की स्थिति है और आज जिस तरह से समाज के बीच और धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, उसको अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा: नुपूर शर्मा के बयान को लेकर SC के फैसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय

मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि कोई भी सरकार हो, किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो, किसी भी धर्म या जाति का हो वो अगर इस तरह के बयान देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश और समाज से बड़ा कुछ भी नहीं है और इसे तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए: मंत्री गोपाल राय

तो इसे कैसे रोका जाए, इसके लिए ही प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन उन प्रोडक्ट्स की जगह पर दूसरा क्या सामान यूज किया जा सकता है इसके प्रचार प्रसार के लिए ही दिल्ली सरकार की ओर से आज से 'प्लास्टिक विकल्प मेला' शुरू किया गया है: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

पूरे देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की 19 वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रयास यही है कि ऐसे प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स जिन्हें रिसाइकिल नहीं किया जाता है, जो हमारे वातावरण को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं...