नयी दिल्ली:दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ऑप्टोमेट्री छात्र संघ ने प्रथम वर्ष के एक छात्र की कोविड-19 और स्वाइन फ्लू के कारण हुई मौत को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। संघ ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उसे एंबुलेंस मुहैया कराने से इनकार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

ऑप्टोमेट्री के प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक मालवीय की 13 अगस्त को मौत हो गई थी। संघ के सदस्य मौत के दिन ही यह दावा करते हुए हड़ताल पर बैठ गए कि मालवीय को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई, क्योंकि वह छात्रावास में नहीं रह रहे थे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एम्स के अधिकारी पैरामेडिकल छात्रों को छात्रावास की सुविधा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एम्स के आपातकालीन विभाग तक पहुंचने में दो से तीन घंटे लग गए, जहां उनकी स्थिति को ‘‘गंभीर’’ घोषित कर दिया गया।

संघ ने अपने बयान में दावा किया कि अभिषेक अगर छात्रावास रहे होते तो बच जाते।

एम्स प्रशासन ने कहा कि एम्स, नयी दिल्ली में छात्रों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है और छात्रावासों की कमी है।