यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह संघर्ष और परिश्रम पर्याप्त मात्रा में रहेगा परंतु कार्यों में सफलता भी मिलेगी। महत्वपूर्ण कार्यों में दोहरे प्रयास अपेक्षित है। साझेदारी का काम करते हैं तो कुछ संशोधन करने पडेंगे। सप्ताह मध्य में शनि-चंद्र की युति पर मंगल की दृष्टि कार्य-व्यापार के अन्तर्गत किसी विशेष घटनाक्रम उत्पन्न हो सकता है। किसी कर्मचारी के कारण थोड़ी असुविधा हो सकती है। शनि देव अब मार्गी हैं, इसलिए कार्य-व्यापार की गति किसी भी सूरत में अवरुद्ध न होने दें। यदि अतिरिक्त धन खर्च करना पड़े तो भी पीछे न रहे, अभी का खर्चा निवेश सिद्ध होगा। जीवनसाथी का किसी पारिवारिक विषय में प्रबल विरोध रह सकता है। इन दिनों आपको अन्य परिजनों के साथ स्वयं के संशय व संदेह पर विजय पानी होगी। खर्चा यद्यपि विविध भांति से अधिक रहेगा परंतु नुकसान नहीं मान सकते।

वृषभ - यह सप्ताह आपके धैर्य और विवेक के साथ प्रतिस्पर्द्धात्मक योग्यता की परीक्षा लेने वाला है। अचानक से मंगल का वक्री होना आपकी व्यस्तता को बढ़ा देगा। स्वास्थ्य थोडा प्रभावित हो सकता है। कार्य-प्रक्रिया में सावधानी अपेक्षित है। यांत्रिक कार्यों में और वाहन आदि चलाने में सतर्कता कम न होने दें। बुजुर्ग और वरिष्ठ लोगों के विचारों को नजरंदाज न करें और मन-मर्जी न होने दें। भावावेश में आकर कोई जोखिम न लेवें। बड़े कार्यों के लिए सोच और प्रयास भी बड़े करने होते हैं, स्वयं के हित से परे होकर बहुजनहिताय सोचना होगा। सबको साथ लेकर चलेंगे तो उचित होगा। दैनिक व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा उच्च दर्जे की रहेगी। नौकरी करते हैं तो बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त होगी। महिलाओं के लिए विशेष चैतन्यता बरतने का समय है। दूसरों की बातों को गम्भीरता से न लें। कोई पुराना रोग फिर परेशान कर सकता है।

मिथुन- इस सप्ताह किसी भी निर्णय लेने में शीघ्रता न करें। कार्यों की विविधता में प्राथमिकता तय करने में विवेक का प्रयोग अवश्य करें। अपने आवेश पर नियंत्रण रखें और जिम्मेदारियों को बोझ न समझें। राशि से पंचम में चार ग्रहों की स्थिति है और शनि का दृष्टि प्रभाव भी है। यह सप्ताह किसी अतिविशिष्ट घटनाक्रम को उत्पन्न कर रहा है। किसी सार्वजनिक सभा में कौशल का प्रस्तुतिकरण करना होगा और अपनी सोच और प्रयासों को गम्भीरता से लेना होगा। वरिष्ठजनों के निर्णय जो आपके लिए किए गए हैं, उनसे किसी भी सूरत में पीछे न हटें। अपने व्यापार और व्यवसाय के हित में सम्पर्क सूत्रों को बढ़ाकर प्रयोग में लेने हेतु योजना बनावें। शारीरिक श्रम के मामले में कोई जोखिम न लेवें। नौकरीपेशा हैं तो प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु योग्यता का प्रदर्शन व उपयोग आवश्यक है।

कर्क- यह सप्ताह कार्यों व जिम्मेदारियों की विविधता पूर्व-निर्धारित योजनाओं में परिवर्तन का कारण बन सकता है। यह सप्ताह आपकी प्रगाढ़ता को चुनौती उत्पन्न करेगा। परिवार में सदस्यों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। चंद्रमा इस सप्ताह विपरीत गुणवाले ग्रहों से प्रभावित रहेंगे और आपके दैनिक जीवन को अधिक गतिशील बना देंगे। पूर्व निर्धारित व्यापारिक योजना में फेर-बदल करना पड़ेगा, इसे बाधा या अवरोध के रूप में न लेवें। गाड़ी चलाने में सावधानी अवश्य रखें। दैनिक कार्यों में प्रतिस्पर्द्धा पर्याप्त रहेगी, थोड़ी चतुराई का प्रयोग करेंगे तो इसका लाभ भी लिया जा सकता है। अपनी योजनाओं और मजबुरियों का बखान अनावश्यक रूप से न करें। मूल योजना को गुप्त रखेंगे तो पर्याप्त साधनों का प्रयोग कर सकेंगे। जीवनसाथी सलाह की उपेक्षा न करें, उनका असंतोष बड़ी बाधा का रूप ले सकता है। नौकरीपेशा वर्ग दृूसरों पर अधिक भरोसा न करें।

सिंह- यह सप्ताह अतिसंतुलित व्यवहार अपनाने का है। आर्थिक तंत्र का सटीक आकलन करना होगा। राशि स्वामी नीच राशि में हैं और शनि व राहु के पूर्ण दृष्टि प्रभाव में है। व्यावसायिक मामलों में लोगों के प्रति अनावश्यक धारणा न बनावें। अपनी कार्य-योजना और विचारों को जितना स्पष्ट और सुदृढ़ रखेंगे उतना अच्छा होगा। इन दिनों कुछ बड़े दर्जे के लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा। इन मंत्रणाओं का व्यावसायिक लाभ जितना ले सकेंगे उतना अच्छा होगा। राशि से छठे शनि शत्रुओं के तेवर कम कर देते हैं, लेकिन आपके राशि स्वामी सूर्य भी शनि के दृष्टि प्रभाव में हैं, इसलिए बिना तैयारी अथवा योजना के अभाव में दुस्साहस न करें। संतान की कोई इच्छा आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है। स्वास्थ्य का स्तर मध्यम रहेगा। रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे। जमीन-जायदाद के कामों में सावधानी रखें। व्यावसायिक अवसरों को दूरदर्शिता के साथ स्वीकार करें।

कन्या - यह सप्ताह आपकी बौद्धिकता और तार्किकता को चुनौती उत्पन्न कराने वाला है। अपनी वाणी में कोई दोष न आने देवें, इन दिनों आपकी कही बात के विविध अर्थ लिए जाएंगे। व्यवसाय तंत्र को सुव्यवस्थित और स्वस्थ करना होगा। यांत्रिक कमजोरी को दूर करने में लापरवाही न करें। किसी कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देना होगा। संतान को कोई तकलीफ या बाधा सम्भावित है। धन की आवक-जावक बहुत तेज गति से होगी। लेन-देन के दैनिक लेखा-जोखा में आलस्य न करें। किसी भी सूरत में विवाद और कलह को बढ़ावा न देवें, अपितु कोई मध्यस्थ मार्ग का चयन करें। राशि से दशम में मंगल वक्री हैं। कार्य-व्यवसाय में परिवर्तन और संशोधन अभी करना उचित नहीं होगा। नूतन प्रस्तावों पर अधिक आकर्षित न होवें और अपने सामर्थ्य का आकलन करने में त्रुटि न करें। राशि स्वामी बुध सूर्य की तरफ बढ़ रहे हैं, यह आपकी व्यस्तता का संकेत हैं।

तुला - यह सप्ताह अतिविशिष्ट है। व्यावसायिक प्रस्तावों की दूरदर्शिता और तात्कालिक निर्णयों के दुर्गामी परिणामों का आकलन अवश्य करें। परिश्रम की अधिकता को बाधा न समझे अभी सीमित लाभ में संतोष करें। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में सावधानी रखें। किसी सम्पत्ति के नवीनीकरण के बारे में विचार कर सकते हैं और कोई नए यंत्र के बारे में सोच सकते हैं। कर्ज प्राप्ति में आ रही बाधा अब दूर होने लगेगी। परिवार में कोई पुराना विषय विवाद का कारण बन सकता है। इन दिनों घरेलु विषयों से ऊपर उठकर व्यवसाय में अधिक ध्यान देना होगा। वरिष्ठजनों की रोक-टोक को बाधा न समझें। उनकी सहमति लेकर आगे बढ़ाना होगा। नौकरी पेशा हैं तो दोहरी जिम्मेदारी निभानी होगी।

वृश्चिक - यह सप्ताह अतिरिक्त खर्च और परिश्रम वाला है। अपनी पूर्व-निर्धारित योजनाओं पर दृढ़ता रखनी होगी। कहीं- कोई चोट-खरोंच आ सकती है। छोटे भाई-बहनों से तर्क-वितर्क हो सकते हैं। व्यावसायिक साथियों की पूरी बात समझनी होगी और समझानी होगी। राशि से बारहवें और आठवें ग्रहों की उपस्थिति अनपेक्षित घटनाक्रम उपस्थित कर सकती है। आपको किसी भी परिस्थिति के लिए स्वयं को तैयार करना होगा और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ता रखनी होगी। राशि स्वामी मंगल वक्री हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की असहमति या असहयोग को विरोध न समझें। राशि से छठे और आठवें वक्री ग्रह उपस्थित हैं। यह दोहरे परिश्रम का संकेत है। कार्य-साधन हेतु कई विकल्पों को प्रयोग में लेना होगा। महिलाओं को दैनिक व्यवहार में शांति से काम लेना होगा। नौकरीपेशा हैं तो कार्यभार की अधिकता को अवसर में बदलना होगा।

धनु - यह सप्ताह अपनी योग्यता और कौशल का आर्थिक लाभ कैसे मिले, इसकी योजना बनानी होगी। सुव्यवस्थित प्रयास और तकनीकी उपयोग पर्याप्त लाभ दे सकते हैं। राशि से चौथे बृहस्पति और सातवें मंगल वक्री हैं। दैनिक कार्य-व्यवहार में चुनौतियाँ उत्पन्न होंगी। सामान्य बौद्धिक स्तर के लोगों की न संगति करें न उसने सलाह लेवें। अन्तर्मन की दुविधा और भय से ऊपर उठकर स्वविवेक से निर्णय लेना हितकारी होगा। धन प्रत्यक्ष हाथ में कम होगा परन्तु प्रयास करेंगे तो आवश्यक साधन और व्यवस्था कर पाएंगे। नई नौकरी की तलाश है तो प्रयास बढ़ाने होंगे, सफलता मिल सकती है। कोई सरकारी नियम और आदेश की अवहेलना न होने दें, तत्काल कोई जुर्माना भरना पड़ सकता है। नौकरीपेशा हैं तो अपने कार्य का यश प्राप्त करने की योजना बनावें।

मकर - यह सप्ताह पूरी योग्यता के साथ निर्णय लेने वाला है। व्यावसायिक मामलों में अधिकाधिक संभावनाओं को प्रयोग में लेंगे। प्रतिस्पर्धा का लाभ लेने का समय है। अपनी योग्यता और मेहनत का पूरा लाभ लिया जा सकता है। कार्यालय में अपने हित की बात करना उचित है। शत्रु विवाद यदि है तो बढ़ेगा और समाधान भी निकल जाएगा। किसी भी कार्य को सहज में न लें।  जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, उनकी जाँच करवानी होगी। घर में संशोधन करेंगे। नौकरीपेशा हैं तो परस्पर सहयोग से अपना काम निकालने की चेष्टा करें। यह सप्ताह व्यावसायिक नूतन प्रस्तावों को समझकर ही चातुर्य पूर्वक निर्णय लेवें। छोटी सी बात को प्रतिष्ठा का विषय बनाने की गलती न करें। सुनी-सुनाई बातों के आधार पर किसी से भी संबंधों में अंतर न आने दें। अर्थ लाभ की गोपनीय और अनैतिक भागों की तरफ बिल्कुल भी आकर्षित न होवें। कोई मित्र बड़ा सहारा बन सकता है।

कुम्भ - यह सप्ताह आपकी आर्थिक विनियोजन और संयोजन एवं उपयोग कौशल का परीक्षण करने वाला है। सीमित धन से कितना अधिकाधिक कार्यों को साधेंगे, इनमें अपनी पूर्ण योग्यता के साथ महत्त्वपूर्ण सम्पर्क सूत्रों को प्रयोग में लेने में संकोच न करें। पारिवारिक कार्यों में अचानक से कोई बड़ा खर्चा उत्पन्न हो सकता है। कोई नुकसान या यांत्रिक खराबी अचानक से निर्धारित बजट बिगाड़ सकती है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। यात्रा को यथासंभव टालने या स्थगित करने की चेष्टा करें। यदि यात्रा आवश्यक है तो विशेष सतर्कता बरतनी होगी। कोई कर्ज प्राप्ति का प्रयास चल रहा है तो थोड़ी बाधाएं आएंगी परंतु सफलता मिल जायेगी, कोई अतिरिक्त विकल्प अवश्यक प्रयोग में लेवे। संतान को कोई कठोर निर्देश देने ही होंगे। आपकी कार्य-प्रणाली में अनावश्यक ही त्रुटि खोजने का प्रयास कर सकते हैं। घर के बुजुर्गों में किसी को स्वास्थ्य पीड़ा हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो साथियों से सावधान रहें।

मीन - इस सप्ताह आय-व्यय के संतुलन पर गंभीरता रखनी होगी। राशि से चौथे मंगल अब वक्री हैं और कोई संपत्ति पर विवाद उत्पन्न हो सकता था। घर-परिवार में अत्यधिक धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा। कुछ पुरानी गलत फहमियाँ माहौल खराब कर सकती है। अनावश्यक आय पर आक्षेप भी आ सकते हैं, क्रोध पर नियंत्रण रखें, यह प्रतिवाद या प्रतिक्रिया का उचित समय नहीं। राशि से अष्टम में चार ग्रहों पर शनि की दृष्टि थोड़ा स्वास्थ्य में बाधा ला सकती है। व्यापारिक कोई अवसर नुकसान का कारण बन सकता है, इसकी चिन्ता में न उलझकर संभावित नूतन अवसरों पर ध्यान लगावें। आत्मविश्वास के अतिरेक में या भावुकतावश कोई आर्थिक निवेश का जोखिम न लेवें। जीवनसाथी की सलाह पर नाराज न होवें, उनकी बात को समझने की चेष्टा करें। साझेदारी के मामले में किसी छोटे से हिसाब की खातिर संबंध को दाँव पर न लगावें। दैनिक लाभ यद्यपि बढ़ेगा परन्तु अभी आवश्यकताएँ अधिक रहेंगी। नौकरीपेशा हैं तो अपनी कार्य-योजना को गुप्त रखें, अन्यथा साथी ही विरोधी हो जाएंगे।