साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 16 से 22 अक्टूबर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह अर्थ के सुनियोजित और मितव्ययतापूर्ण विनियोजन करने का है। मेलजोल बढ़ाकर उनका लाभ लेने की कोशिश करनी होगी। इसी सप्ताह राशि स्वामी मंगल राशि परिवर्तन कर राशि से तीसरे आने वाले हैं। योजनाओं का पुनर्निरीक्षण कर क्रियान्वयन पक्ष को बढ़ाना होगा। एक बात अवश्य स्मरण रखें कि अधिकांश प्रयास और परिश्रम स्वयं के लिए करें, ऐसा न हो कि सारा पराक्रम पराये कार्यों में ही व्यर्थ चला जाये। सप्ताह मध्य में स्वभाव पर अधिक नियंत्रण रखें और किसी भी बात या घटनाक्रम को विवाद या कलह की ओर न बढ़ने दें। व्यावसायिक उन्नति हेतु कुछ नये विषयों और संभावनाओं पर विचार करना होगा। आर्थिक व्यवस्था को अनुकूल व नियंत्रण करने हेतु कोई कर्ज के लेन-देन पर विचार कर सकते हैं। राशि से छठे तीन ग्रह कदम दर कदम प्रतिस्पर्धा बढ़ा रहे हैं। सामान्य प्रयास अपर्याप्त रहेंगे। संतान के संबंध में कोई सकारात्मक निर्णय अब हो सकेगा। कार्यक्षेत्र में लोगों से तालमेल बनाकर रखें, पृथकतावादी या एकांकी दृष्टिकोण अभी उचित नहीं। माता को पीड़ा संभावित है। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में शीघ्रता न करें। महिलाओं को रिश्तों की खटास मिटानी होगी। नौकरीपेशा वर्ग अपने कार्य-प्रदर्शन को समृद्ध और समय प्रतिबंधित करें।

वृषभ- यह सप्ताह जीवन में नई ऊर्जा व संभावना लेकर आ रहा है। अपनी राय या मत को प्रकट करने में संकोच न करें। वाणी का संतुलन और प्रमाणिकता बनाये रखें। रूके धन की प्राप्ति के प्रयास बढ़ाने पर सफलता मिल सकती है। परिजनों के साथ किसी विषय पर संवाद कब विवाद में परिवर्तित हो जायेगा पता ही नहीं चलेगा। अब कुछ दिनों तक राशि के दूसरे व बारहवें मंगल व राहु की उपस्थिति पाप-कर्तरि उत्पन्न करेगी। अपनी कार्य-प्रणाली व प्रयासों में गोपनीयता रखें। आपके शत्रु अभी दूर नहीं, आपके आस-पास ही हैं। आपकी पद-प्रतिष्ठा और योग्यता को चुनौती मिल सकती है। व्यक्तिगत बाधाओं और स्वास्थ्य से भी ऊपर उठकर व्यावसायिक तंत्र की नियमितता पर ध्यान देना होगा। कर्ज भुगतान में थोड़ी बाधा या असुविधा हो सकती है परंतु प्रयास करेंगे तो सफलता भी मिलेगी। अभी दैनिक आय की चिंता न करके दूरगामी परिणामों पर आधारित निर्णय करें। छोटे लाभ के अवसरों पर अरुचि न रखें, अपितु  आय का हर अवसर महत्वपूर्ण समझें। नई नौकरी हेतु प्रयास और अधिक बढ़ाने होंगे। महिलाएं अपनी भावनाओं को उचित शब्द प्रदान करें। नौकरीपेशा वर्ग कार्य-व्रणाली में नवीनता व नूतनता लाने की कोशिश करें।

मिथुन- इस सप्ताह अपने कार्य-व्यवसाय और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का है। स्वास्थ्य की जाँच और परीक्षण में कोताही न बरतें और यथोचित औषधि परहेज के साथ लेवें। कार्य-व्यवसाय में नकारात्मक सोच को बढ़ने न दें। सकारात्मकता के साथ कार्य-प्रणाली की श्रेष्ठता पर ध्यान देंवे। इन दिनों निजी लाभ की अपेक्षा सर्वजनहिताय सोचना होगा। पारिवारिक माहौल में अनुकूलता बढ़ेगी। परिजनों के साथ समय बितायेंगे और कुछ खर्चा भी प्रस्तावित होगा। अनावश्यक चल रहे तनाव और चिंता से मुक्ति मिलेगी परंतु अब आप अपनी इच्छा दूसरों पर थोपने का प्रयास भी करेंगे। सोचने या केवल योजना बनाने की अपेक्षा अब अपने क्रियान्वयन को बढ़ाना होगा। किसी परिजन से किसी बात पर मन में खटास सी रह सकती है। जीवनसाथी के साथ तालमेल सुधरेगा और अब आप उनके प्रति थोड़े सरल होने लगेंगे। संतान पक्ष की उन्नति व स्वास्थ्य की थोड़ी चिंता रह सकती है। अपने अधीनस्थ वर्ग को उपयोग में लेने हेतु सोच का विस्तार करना होगा। कार्यानुसार योजना का चयन अत्यंत आवश्यक है। महिलाएं नैतिकता व मर्यादा के प्रति आपकी जिम्मेदारी दिखाएँगी। नौकरीपेशा वर्ग अब परस्पर सहयोग की नीति अपनाएंगी।

कर्क- यह सप्ताह थकान और परिश्रम से परिपूर्ण है। कार्य-व्यवसाय संबंधी व्यस्थता और दौड़-भाग रहेगी। आमदनी भी होगी परंतु खर्चा अपेक्षाकृत अधिक होगा। यांत्रिक और मशीनरी कार्यों में एवं वाहनादि चलाने में अति सावधानी बरतनी होगी। मंगल अब राशि से बारहवें आ रहे हैं और कार्य-व्यापार की वृद्धि हेतु अन्य शहरों या देशों में सम्भावनाएं तलाशनी होंगी। लाभेश शुक्र अभी अस्त हंै और धनेश सूर्य भी नीच राशि में आ रहे हैं। तात्कालिक हानि-लाभ से प्रभावित न होवें और दूरदर्शिता के साथ कार्यों की श्रेष्ठता पर ध्यान देवें। किसी भी सूूरत में कानूनी मर्यादाओं का उल्लंघन या अवहेलना ना करें, तत्काल प्रभावित हो सकते हैं। कहीं सरकारी पत्र का जवाब देना भारी पड़ सकता है बिना विशेषज्ञों की राय लिए कोई कदम न उठावें। पारिवारिक माहौल अचानक से गर्म हो सकता है। किसी सदस्य के कारण थोड़ा तनाव सा उत्पन्न हो सकता है। रिश्तों की नाजुकता को समझकर ही निर्णय करें। महिलाएं किसी बात या घटना से आहत न होकर विवेक से स्वयं को नियंत्रित रखें। नौकरीपेशा वर्ग लोगों की बातों में आकर कोई निर्णय न करें, स्वयं परीक्षण अवश्य करें।

सिंह- यह सप्ताह कार्य-व्यापार और व्यक्तिगत स्वास्थ्य व प्रतिष्ठा की दृष्टि से उत्तम है। स्वयं के आत्मबल को उन्नत रखने हेतु पूजा-पाठ का स्तर बढ़ाना होगा। अपनी सोच व विचारों में संकीर्णता व नकारात्मकता को बढ़ने न देवें। समय और परिस्थिति में परिवर्तन हो रहा है। अपनी कार्य-प्रणाली में नवाचार और युवा लोगों की सलाह को प्राथमिकता देवें। मंगल अब राशि से ग्यारहवें और सूर्य तीसरे आ रहे हैं। सहयोग हेतु साथियों का चयन विवेक से करें। साथीगणों में और कर्मचारियों में परस्पर प्रतिस्पर्द्धा में उच्चकोटि की नीति अपनानी होगी। संतान पक्ष के दैनिक आचरण और व्यवहार को लेकर असंतोष बढ़ेगा। जीवनसाथी को कोई स्वास्थ्य संबंधी मांसपेशीय वेदना बढ़ सकती है। बाहरी नए अवसरों की तलाश में समय नष्ट करने की अपेक्षा, उपस्थित क्रिया-कलापों को व्यवस्थित करना होगा। किसी व्यावसायी संबंध में खरी-खोटी हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो व्यक्तिगत जिम्मेदारियों में कोई कमी न आने दें, अन्यथा व्यर्थ आक्षेप आ सकता है।

कन्या - यह सप्ताह कुछ नया करने व सोचने का अवसर ला रहा है। अपनी कार्य-प्रणाली में नवीनता लाने की कोशिश करेंगे। किसी को स्वयं के प्रति मोहित करने में सफलता मिलेगी और आपका लाभ भी बढ़ सकता है। अपनी क्षमता व सामर्थ्य को प्रयोग में लेने की छूट मिलेगी और आपको इसका भरपूर फायदा लेना होगा, अन्यथा अभी का प्रमाद पछतावे का कारण बन सकता है। सूर्य द्वादशेश होकर राशि से दूसरे आ रहे हैं। व्यापार में निवेश करना बाध्यता सी हो सकती है और इसके लिए धन प्रबंध में कठिनाई रहेगी, इसलिए उचित यह होगा कि मितव्यता से अपना काम निकालने की कोशिश करें। व्यक्तिगत अभिलाषाओं और कार्यों पर नियंत्रण भविष्य में सरलता व लाभ का कारण सिद्ध होगा। अन्य लोगों से सहयोग को व्यर्थ करने की अपेक्षा, अपनी कार्य क्षमता का विकास उत्तम होगा। सप्ताह के आखिरी दिवस कुछ विशेष कठिन होंगे। पारिवारिक रिश्तों में अब सुधार होगा। कोई नयी मशीन लेने की सोचें। महिलाएं अब अपनी योजना को मूर्त रूप दे सकती हैं। नौकरीपेशा लोग समूह को व साथियों को साधने की सोचें।

तुला- यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से परिपूर्ण है। कहीं कुछ बात बनेगी तो कहीं प्रयास निरर्थक सिद्ध होंगे। दैनिक आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी परंतु प्रयासों की अपेक्षा न्यून होगी। कार्य-व्यवसाय के विस्तार व वृद्धि की सम्भावनाएं हैं परंतु कठिन भी है, आपको कुछ मामलों में साहस दिखाना होगा। अभी आपके राशि स्वामी अस्त चल रहे हैं, इसलिए योग्य सलाहकारों पर ही भरोसा करें। साझेदारी में कोई भी संदेह बढ़ने न दें, यह आपको निर्णय क्षमता पर असर लाएगा। जल्दबाजी न तो व्यावसायिक सौदों में उचित है और न ही घरेलु मामलों में। छोटी सी बात को आत्म सम्मान का विषय न बनावें अपितु विवेक से स्वभाव पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय में लाभ वृद्धि हेतु अन्य शहरों में सम्पर्क बढ़ाना होगा। नई नौकरी की तलाश में थोड़ी सफलता या कोई अवसर आएगा तो सही परंतु पूर्णतः संतोषजनक नहीं होगा। स्वास्थ्य में अचानक से कोई बाधा आ सकती है। वरीष्ठजनों से तालमेल बनाकर रखें और स्वयं को भी सजग रखें। वक्री शनि अभी राशि को पूर्णत प्रभावित किए हुए हैं। घर के बुजुर्गों को स्वास्थ्य में कोई शल्य क्रिया प्रस्तावित हो सकती है। उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा। नौकरीपेशा लोग अपनी पहचान को बढ़ावें।

वृश्चिक- यह सप्ताह थोड़ा कष्ट साध्य और दुविधा उत्पन्न करने वाला है। कर्ज के किसी मामले का विकृत या विपरीत स्वरूप देखने को मिल सकता है। आप किसी भी पूर्वधारणा के बिगड़ने से परेशान न होकर  कुछ नया और नई दिशा में सोचने का प्रयास करें। राशि स्वामी मंगल अब राशि से अष्टम में हैं और आपको चाहे कहीं झुकना पड़े या किसी की मान-मनुहार करनी पड़े तो अपनी कार्य-सिद्धि हेतु अवश्य करें, संकोच न करें। सप्ताह मध्य में चंद्र की अनुकूलता आपके लिए सकारात्मक रहेगी। महत्वपूर्ण  मंत्रणा या व्यापारिक अवसरों पर वार्ता के लिए यही उपयुक्त समय होगा। आपके तर्क या प्रस्ताव पर तर्क अधिक उत्पन्न होंगे, सो अपनी कार्य-योजना सीमित लाभ और बहुजन हिताय पर आधारित रखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की पुनः जांच आवश्यक होगी और अब कोई समाधान मिल ही जाएगा परंतु उनको थकान व परिश्रम भी बना रहेगा। मित्रों से किसी लेन-देन आधारित कोई तर्क-वितर्क या विवाद सम्भव है। नए लोगों के आश्वासनों या सलाह पर अधिक जोखिम न लेवें। व्यक्तिगत बाधाएं कम होंगी और आप कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन की तैयारी करेंगे। नौकरीपेशा वर्ग अति सावधानी रखें, कोई आक्षेप आ सकता है।

धनु- यह सप्ताह आपके विवेक और सूझ-बूझ के साथ नीति-निपुणता का परीक्षण कराने वाला है। विविध लोगों के साथ स्वाभाविक विविधता को प्रयोग में लेना होगा। कहीं कोई व्यावसायिक प्रस्ताव लम्बित है तो वहां से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आवश्यक अर्थ-प्रबंध के लिए आपको श्रेष्ठ कौशल अपनाना होगा। अपनी और अपने उत्पाद की श्रेष्ठता सिद्ध करने हेतु आपको योग्यता बढ़ानी होगी। कहीं भी अपना व्यावसायिक प्रस्ताव स्वयं प्रस्तुत करें तो उत्तम होगा। कोई मध्यस्थ विश्वासघात कर सकता है। जमीन-जायदाद के संबंध में कोई अनुकूल निर्णय लेंगे। बाहरी रिश्ते सुधरने लगेंगे परंतु आपके प्रयासों पर जीवनसाथी की असहमति हो सकती है, आपको उनकी बात या सलाह पर गौर करना ठीक रहेगा। साझेदारी में धैर्य और शांति से परिस्थिति व घटनाक्रम को साधने की कोशिश करें। क्रोध-आवेश नुकसानदायक रहेगा। कर्मचारियों पर चिढ़ने की अपेक्षा उनसे काम लेने की कोशिश करें। महिला अपनी योग्यता व प्रतिष्ठा में वृद्धि हेतु कुछ अवश्य सोचेंगी। नौकरीपेशा वर्ग को अपनी हित में चालाकी व चतुराई प्रयोग में लेनी होगी।

मकर- यह सप्ताह आपके धैर्य और चतुराई का जागरण कराने वाला है। अपने मूल स्वभाव से ऊपर उठकर आपको बहिर्मुखी होना होगा, जब तक कहेंगे नहीं तब तक आपको कोई समझेगा नहीं। प्रतिस्पर्द्धा का स्तर बढ़ेगा और आपको अपनी योग्यता दिखानी ही होगी। कर्ज के मामले में कुछ असुविधा रहेगी परंतु बुध अब बलवान हो रहे हैं, इसलिए कोई अनुकूल प्रबंध आप कर सकेंगे। व्यापार विस्तार हेतु कोई साझेदारी या लाभ की हिस्सेदारी संबंधी प्रस्ताव आवें तो गम्भीरता से निर्णय करें। चंद्रमा इस सप्ताह थोड़े विशेष रहेंगे, आपके लिए, इसलिए किसी भी स्थिति या वार्ता को अंतिम न समझकर, पुनः प्रयत्न करना उचित होगा। कार्य-व्यवहार और व्यवसाय में नीति व नियम विरुद्ध कोई आचरण या प्रयत्न न करें। सरकारी आपत्ति या जुर्माना तत्काल उपस्थित हो सकता है। अपने बुजुर्गों या सलाहकारों के विपरीत कोई निर्णय न ही करें तो अच्छा होगा। व्यक्तिगत कुछ आवश्यकताओं व अभिलाषाओं को अभी स्थगित ही रहने दें तो अच्छा रहेगा। किसी नुकसान या विफलता की जिम्मेदार किसी अन्य को न मानें और न ही किसी के प्रति नकारात्मक बनें। पूर्व निर्धारित व्यावसायिक समझौते में फेरबदल के लिए तैयार करें। नौकरीपेशा वर्ग अपने अधिकारी के आशानुरूप व नियमबद्ध तौर-तरीका अपनावें।

कुंभ- यह सप्ताह नयी संभावनाओं और आकांक्षाओं को उत्पन्न करने वाला है। आर्थिक असंतुलन अब नियंत्रण में आने लगेगा। व्यापारिक यात्रा के सुखद परिणाम लाने हेतु नीति-निपुर्णता लानी होगी, अथवा किसी विश्वसनीय को मध्यस्थ बनाना होगा। कर्ज प्राप्ति में आ रही बाधा का समाधान निकल सकेगा। संतान का कोई प्रयास आपकी चिंता का कारण बन सकता है। कहीं कोई पुराना निवेश अपका सहारा बन सकता है। हिस्सेदारी के किसी भी प्रस्ताव को भी नकार देंवे तो ही उचित है, अन्यथा आपकी योग्यता किसी के लिए वरदान बनेगी। राशि स्वामी शनि अब मंगल के दृष्टि प्रभाव में हैं। क्रोध व चिढ़न को बढ़ने न दें। मशीनरी कार्यों में सावधानी रखें। वाहन को कोई खरोंच आ सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के थोड़ी बाधा हो सकती है। जमीन-जायदाद का कोई प्रसंग विवाद की तरफ बढ़े तो आप समझौते की तरफ प्रयास करें। राशि से अष्टम व द्वितीय मंगल का सशक्त सबंध बन रहा है। कहीं से कोई उपहार या प्रसाद के रूप में आर्थिक या सहयोगपरक सहारा मिल सकता है। पारिवारिक कुछ रिश्ते तनाव ग्रस्त हो सकते हैं। नौकरीपेशा वर्ग की प्रसंशा व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

मीन- यह सप्ताह उन्नतिपरक है। व्यक्तिगत प्रतिष्ठा के लिए कुछ जोड़-तोड़ करने होंगे। कोई पुराना विरोधी कानूनी अड़चन डालने का प्रयास करेगा। आप अपनी तरफ से कोई त्रुटि ना रखें। जीवनसाथी के साथ संबंधों में माधुर्य की वृद्धि होगी। दैनिक आमदनी बढेगी। व्यापार विस्तार हेतु यात्रा सुखद व सफलतादायक रहेगी। अनावश्यक कोई विवाद होगा परंतु उसका समाधान भी हो जायेगा। अपनी योग्यता व कार्यालयी समर्थ्य को बढ़ाना होगा। किसी नयी तकनीकी परक यंत्र की खरीद हो सकती है। अभी आलस्य भाग्यहीनता का कारण बनेगा, इसलिए छुट-पुट स्वास्थ्य संबंधी कारणों से डरे नहीं, अपितु चाहे औषधि लेनी पड़े परंतु कार्य में तत्पर रहे। राशि से चौथे मंगल स्वभाव में थोड़ी तेजी लाते हैं परंतु इसका असर अपनी वाणी पर न आने दें। अपितु विचारों व योजनाओं को जितना गोपनीय रखेंगे, उतना अच्छा रहेगा। जमीन-जायदाद के काम में सुधार व लाभ होगा। कहीं कोई धार्मिक यात्रा व आयोजन हो सकता है। महिलाओं को सुकून बढ़ेगा, उनकी महत्ता घर में बढ़ेगी। नौकरीपेशा वर्ग को प्रतिष्ठा बनाने हेतु अधिक परिश्रम करना होगा।