साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 29 मई से 4 जून, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह व्यक्तिगत जीवन में कुछ विशेष अनुभव कराने वाला है। कुछ रिश्तों का कड़वा सच देखने को मिल सकता है। एक तरफ तो व्यावसायिक दौड़-भाग की अधिकता रहेगी, वहीं दूसरी तरफ खर्च की अधिकता रहेगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि के प्रयासों के अनुकूल परिणाम आयेंगे परन्तु वे अपर्याप्त से रहेंगे। किये गये वादे को निभाना अत्यंत कठिन सा हो जायेगा। अपनी उन्नति हेतु कुछ अतिरिक्त प्रयास और उच्च संपर्कों को प्रयोग में लेना होगा। व्यक्तिगत स्वास्थ्य के विषय में थोड़ी चिंता हो सकती है। साझेदारी की नीति अपनाकर व्यवसाय को गति देनी होगी। अपना धन प्राप्त करने हेतु सामान्य प्रयास से काम नहीं चलेगा बल्कि चतुराई और तिकड़म प्रयोग में लेनी होगी। झूठ बोलें तो ऐसा कि कोई पकड़ ही न पावें। काम को कल पर टालना अति हानिकारक हो सकता है। पारिवारिक किसी असामंजस्य के कारण कार्य नीति में बदलाव करने पड़ सकते हैं। इन दिनों प्रतिस्पर्धा अधिक सी रहेगी। आपकी बात का विरोध अधिक होगा। नौकरी करते हैं तो केवल नीतिपूर्ण कार्य-कुशलता ही आपके सम्मान की रक्षक है।

वृषभ- यह सप्ताह आपके स्वभाव और नैतिक गुणों की परीक्षा लेने वाला है। परिस्थिति ऐसी बदलेगी कि विरोधी लोग आपके आचरण पर निगाह रखेंगे, लेकिन हानि-लाभ की चिंता त्याग आप अपने नैतिक आदर्शों के साथ समझौता न करें। व्यक्तिगत खर्चों व आवश्यकताओं को अभी सीमित रखना ही उचित है। ऐसे संबंध जो पारिवारिक शांति में बाधक हो, उनसे दूर ही रहना उचित है। यह सप्ताह व्यावसायिक जीवन में उन्नति के संकेत दे रहा है। अपनी कार्य-प्रणाली में सुधार करना होगा। साथियों का चयन सावधानी से करें, कोई अचानक से धोखा दे सकता है। कार्य-भार भी बढ़ेगा और किसी पारिवारिक कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ सकता है। इस समय कार्य-विस्तार के साथ निवेश हेतु कोई अर्थ-प्रबंध तात्कालिक ऋण के रूप में हो सकता है। राशि में सूर्य व बुध की उपस्थिति इस सप्ताह को अति संवेदनशील बना रही है। जरा सी लापरवाही या दूसरों पर अधिक विश्वास करना अभी घातक होगा। अपने क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। नौकरी करते हैं तो अतिरिक्त जिम्मेदारियों के लिए दबाव सा अनुभव करेंगे।

मिथुन- इस सप्ताह आपको यथार्थवादी बने रहना होगा। जो हो चुका है अथवा क्या हो सकता है, इसकी चिंता छोड़ वर्तमान में जो कार्यावसर मौजूद है, उनमें सम्पूर्ण कौशल का प्रदर्शन करें। आज में जीना सीखें। कर्मचारियों के दबाव में न आकर उन्हें ठीक से निर्देशित करें। अपयश और असफलता का अजीब सा भय मन पर हावी हो रहा है तो इसको जीतने या नजरंदाज करने की कोशिश करें। व्यावसायिक अव्यवस्था और अनियमितता अभी रहेगी परंतु इसे चिंता का कारण न बनने दें। जो कार्य सामने उपस्थित हो उस पर पूरी तल्लीनता रखें। सरकारी कार्यों में अधिकारी वर्ग की थोड़ी मान-मनुहार करनी होगी और धैर्य से काम लेना होगा। राशि स्वामी बुध अति कमजोर बने हुए हैं, इसलिए स्वाभाविक कुछ अरुचि व निराशा उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इस समय श्रेष्ठ मार्गदर्शन व कार्य-योजना पर समर्पित बने रहने की आवश्यकता रहेगी। राशि से अंतिम चतुष्क 9,10,11, व 12 वें भाव में ही सभी ग्रहों की उपस्थिति जीवन में बड़े परिवर्तन और व्यावसायिक बड़े निर्णय लेने का संकेत दे रही है। नौकरीपेशा हैं तो जोड़-तोड़ व सांठ-गांठ कर केवल कार्य-सिद्धि पर केन्दि्रत रहें।

कर्क- इस सप्ताह कार्य-व्यवसाय और व्यवहार में अत्यंत सतर्कता व सावधानी बरतनी होगी। आपको उलझाने हेतु अप्रत्यक्ष जाल बुना जा चुका, सतर्क रहें। इन दिनों अचानक से स्वभाव  में परिवर्तन प्रकट करने वाले लोगों व उनकी सलाह से दूर रहें। कोई नुकसान होता हो तो सहन कर लें परंतु इच्छा के विरुद्ध किसी भी व्यक्ति पर भरोसा न करें और न ही कोई जोखिम लेवें। सरकारी आपत्तियों व निराकरण हेतु सत्य को अपनावें। गलती स्वीकार करनी पड़े तो भी बुराई नहीं, लेकिल सत्य को छिपाना दीर्घावधि क्लेश का कारण बन सकता है। चलते हुए काम में अचानक से बाधा आयेगी, कोई यांत्रिक या मशीनरी की समस्या हो सकती है। परिजनों का थोड़ा विरोध सहना पड़ सकता है। साझेदारी के व्यापार में हिस्सेदारी पर पुनः विचार करना पड़ सकता है। दाम्पत्य जीवन में किसी अज्ञात कारण से कुछ मतभेद से रहेंगे, जिन्हें आप सम्भाल लेंगे। कहीं से संभावित लाभ पर्याप्त होगा। किसी रिश्ते में व्याप्त संदेह का निराकरण होगा। नौकरी करते हैं तो योजना व लक्ष्य को केन्द्र में रखकर कार्य-व्यवहार अपनावें।

सिंह- यह सप्ताह व्यावसायिक जीवन में थोड़ी राहत देने वाला है। सफलता और पर्याप्त लाभ के लिए आवश्यक है कि आप गलतियों को पुनः न दोहरावें। लाभ के नये अवसर आयेंगे, चल रहे कार्यों में अतिरिक्त लाभ भी लिया जा सकता है। व्यापार विस्तार हेतु यात्रा करनी पड़ सकती है। घर के बुजुर्गों द्वारा हिसाब-किताब की पूछताछ हो सकती है। अपने वरीष्ठजनों की इच्छाओं के अनुरूप ही कार्य योजना रखनी होगी। साथ मिलकर काम करने का कोई प्रस्ताव आ सकता है। उस पर निर्णय करने से पूर्व विशेषज्ञ की सलाह और अपने हितों का ध्यान प्रमुखता से रखें। दीर्घावधि के कार्यों में तात्कालिक परिस्थिति की बजाय दूरदर्शिता से निर्णय करें। थकान और परिश्रम से घबराए नहीं। यह भी ध्यान रखें कि कार्य-सिद्धि हेतु दोहरी मेहनत करनी होगी। राशि स्वामी यद्यपि अनुकूल है परन्तु पंचमेश गुरु व भाग्येश मंगल कुछ विपरीत हैं इसलिए भाग्यवादी न बनें। जितना काम खुद कर लेंगे, उतना ही अच्छा होगा। रिश्तों की भावना के मकड़जाल में न उलझें, अपितु विवेक से काम लेवें। जिससे आपको फायदा हो उसी के साथ समय व्यतीत करें। व्यवसाय के अतिरिक्त विषयों को सिरे से ही नजरंदाज कर दें।

कन्या - यह सप्ताह अपनी कमजोरियों और लापरवाहियों को दूर करने का मानस बनाना होगा। आसपास का वातावरण और परिस्थिति यद्यपि प्रतिकूल सी रहेगी तो भी बजाय दूसरों से सद्व्यवहार की अपेक्षा करने के आप अपना श्रेष्ठतम प्रयास करें। राशि स्वामी बुध कमजोर हैं इसलिए स्वास्थ्य के लिए औषधि लेते रहें परंतु कार्य-व्यापार से दूरी न बनावें। व्यावसायिक अवसरों में अपने आत्मबल को कमजोर न पड़ने दें। वर्तमान परिस्थितियों में बदलाव अवश्य आयेगा, यह विश्वास अवश्य रखें। दैनिक आमदनी में वृद्धि से थोड़ी राहत मिलेगी। जीवन साथी के साथ विचार-विमर्श ठीक से नहीं हो पायेगा, उनकी अपनी व्यवस्तता रहेगी, आप कोई नकारात्मक धारणा न बनावें। आर्थिक असंतुलन थोड़ा सा नियंत्रित होने लगेगा। व्यावसायिक किसी भी मंत्रणा में स्वयं को बाध्य या पराश्रित न बनने दें। निराधार वचन प्रतिबद्धता से दूर रहें। वरीष्ठजनों या बुजुर्गों से छिपकर कोई कार्य न करें। नौकरी पेशा हैं तो कोई चतुराई न करें, अपितु अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित रहें।

तुला- यह सप्ताह अत्यंत कठिन है। एक तरफ आर्थिक असंतुलन आहत करेगा तो दूसरी तरफ व्यक्तिगत रिश्तों की कड़वाहट दुःख उत्पन्न कर सकती है। इन सबसे ऊपर जो कठिनाई है वह यह है कि नये लोगों पर भरोसा करके कोई जोखिम लेंगे तो आप उलझ सकते हैं। कर्ज के लेन-देन में सावधानी रखें। व्यर्थ के विचारों को अभी स्वयं पर हावी न होने दें। स्वास्थ्य के लिए उचित सलाह व औषधि प्रयोग में लेवें। दैनिक जीवन में खान-पान का परहेज आवश्यक है। यह ध्यान रखें कि इस समय कोई भी कार्य आसान नहीं होगा। लोगों को विश्वास में लेने के लिए अपने हितों की बलि देनी पड़ सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा परंतु लाभ सीमित होगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य में बाधा आ सकती है। उनकी जांच आदि करवानी पड़ सकती है। कोई पुरानी समस्या का निदान अब होने लगेगा। जिससे व्यापार में आपकी गति बढ़ेगी। पुराने सम्पर्कों सूत्रों को उपयोग में ले सकते हैं। आपकी राशि पर राहु-केतु का प्रभाव बढ़ रहा है, इसलिए त्वरित आवेश में कोई निर्णय न लेवें। वाणी पर संयम रखें। नौकरी में आलस्य न करें।

वृश्चिक- यह सप्ताह जीवन संघर्ष को नयी दिशा देने वाला है। अपनी  सामर्थ्य से ऊपर उठकर निर्णय लेने  होंगे, साथ ही अपनी योग्यता व सामर्थ्य के विकास को गति देनी होगी, अपनी अंदरूनी ताकत को बढ़ाने का समय है, साथ ही कार्य तंत्र की कमियों को दूर करने में अब देरी न करें, अन्यथा भाग्य को दोहन पर्याप्त नहीं हो सकेगा। साझेदारी के अवसरों में वृद्धि होगी। बाहर के व्यापारियों से सम्पर्क बढ़ाने होंगे। राशि पर शनि व सूर्य का दृष्टि प्रभाव कानूनी अड़चनों का संकेत है। इन दिनों कोई भी प्रयत्न या कार्यवाही कानून के विरुद्ध जाकर न करें। कार्य प्रणाली में शुद्धता रखें। किसी भी क्षण कोई जांच या पूछताछ हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा फलदायी रहेगी। जीवनसाथी की नाराजगी होगी कि आप उनको नजरंदाज कर रहे हैं। परिजनों से रिश्तों में चल रही कड़वाहट को दूर करने की कोशिश करेंगे। किसी नई चुनौती के लिए स्वयं को व्यवस्थित करना ही होगा। राशि से बारहवें केतु पर मंगल की दृष्टि कोई चोरी  या नुकसान का संकेत है। नौकरी करते हैं तो सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा न करें।

धनु- यह सप्ताह प्रतिस्पर्द्धा वाला है। छोटे-छोटे कार्यों में भी खींच-तान सी देखने को मिलेगी। राशि स्वामी गुरु की चौथे भाव में स्थिति विस्तारवादी बनाती है। सामर्थ्य से कब बाहर निकल जाएं पता ही नहीं लगता जब अंतिम क्षण में रुकावट आती है तो पता लगता है कि कहां समय और कहां धन व्यर्थ गया। इस समय नया कर्ज लने से बचें और जैसे भी काम निकले निकालें। नूतन व्यापारिक अवसर घर बैठे नहीं मिलेंगे, कुछ बाहर निकलकर प्रयास करने ही होंगे। विरोधियों से डरे नहीं अपितु चातुर्य पूर्वक प्रयास करें। संतान को लेकर या उनके भविष्य और शिक्षा संबंधी थोड़ी चिंता हो सकती है। सार्वजनिक रूप से एक समूह आपको अपमानित करने पर आमादा है। स्वविवेक से सुरक्षा सम्भव है। स्वास्थ्य में रोग के निदान हेतु उचित मार्ग-दर्शन मिलेगा। व्यापार में परिश्रम बढ़ेगा, भले ही सफलता का प्रतिशत कम रहे परंतु आप निराश न होवें। सप्तमेश बुध के कमजोर रहने से साझेदारी का व्यापार प्रभावित होगा अब कोई नीति परिवर्तन आवश्यक हो जाएगा। नौकरी करते हैं तो अतिरिक्त योग्यता का प्रदर्शन आवश्यक है।

मकर- इस सप्ताह अपनी उन्नति व प्रतिष्ठा के लिए कुछ संकल्प लेने होंगे। योग्यता भी बढ़ानी होगी और उचित सहयोगियों की तलाश करनी होगी। पारिवारिक जीवन में थोड़ी अशांति व संदेह का परस्पर बना रहेगा। कर्ज के लेन-देन में असुविधा सी रहेगी, नए-नए कारण अवरोध के लिए उपस्थित होंगे। कार्य से दूरी उचित नहीं, अपितु पुनर्प्रयास करके आगे बढ़ना होगा। आय वृद्धि के लिए व्यापार विस्तार की योजना बनानी होगी। साझेदारी का नया प्रयत्न करना होगा अपने कार्य और योग्यता को उचित ढंग से प्रस्तुत करना होगा। राशि स्वामी शनि अब श्रेष्ठ नवांश में हैं, इसलिए आपको अपनी सर्वविध श्रेष्ठता और कार्य प्रणाली में सुधार पर ध्यान देना होगा। कार्य-तंत्र में जो कमियाँ हैं, उन पर गम्भीरता से विचार करना होगा। कोई सम्पत्ति विवाद पुनः उलझ सकता है। जमीन-जायदाद के काम में अभी कोई जोखिम न लेवें। प्रतिस्पर्द्धा में बने रहने हेतु सीमित लाभ की व्यावसायिक योजना बनावें। रिश्तों को साधकर चलना होगा। नौकरी करते हैं तो कोई भी घटना को सरलता में न लें।

कुंभ- यह सप्ताह का आरम्भ थोड़ा निराशाप्रद रह सकता है। कुछ अति निजी लोगों का रुखा व्यवहार मायूस कर सकता है। उदर विकार या ऐसिडिटी की समस्या हो सकती है, खान-पान में नियंत्रण रखना आवश्यक है। माता की तरफ से कोई चिंता हो सकती है। किसी सम्पत्ति विवाद में अब कोई नयी दिशा में विचार करना होगा। संतान के व्यवहार और आचरण से थोड़ा असंतोष हो सकता है। कोई श्रेष्ठ नीति प्रयोग आवश्यक है। व्यवसाय में लाभ वृद्धि के लिए थोड़ी व्यावसायिक नीति अपनानी होगी। इस समय व्यापार-व्यवसाय में उदारता या भावनात्मक लगाव से मुक्त रहना होगा। कार्य-सिद्धि हेतु परिजनों की मदद या सहयोग लेने में संकोच न करें। पंचमेश व अष्टमेश बुध का चौथे भाव में पीड़ित होना, संकेत कर रहा है कि व्यक्तिगत जीवन की कुछ महत्वाकांक्षाओं को अभी नजरंदाज करना ही उचित है। किसी भी रिश्ते में कोई बड़ी अपेक्षा न रखें। कोई सरकारी पूछताछ हो सकती है। पिता से मतभेद रह सकते है, उन्हें आपको संतुष्ट करना ही होगा। नौकरी करते हैं तो वरीष्ठजनों के आदेशों की अनदेखी न करें।

मीन- यह सप्ताह व्यावसायिक व व्यापारिक उन्नति के प्रस्ताव लेकर आ रहा है। मानसिक नकारात्मकता और संदेह को स्वयं पर हावी न होने दें। अभी विश्राम या घूमने-फिरने या दूसरों को प्रसन्न करने में समय नष्ट न करें। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा या किसी समस्या के निराकरण में वे मददगार बनेंगे। घर-परिवार में कुछ मतभेद से या किसी निर्णय में संदेह से बने रहेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा, लेकिन घर के किसी बच्चे को स्वास्थ्य बाधा आ सकती है। साझेदारी में कुछ समस्या हिसाब को लेकर हो सकती है। राशि से दूसरे राहु-शुक्र की उपस्थिति अनावश्यक आक्षेप का कारण हो सकती है। आप अनावश्यक किसी भी पराई अच्छी-बुरी घटना में सम्मिलित न होवें। धन के लेन-देन में समय की पालना कठिन सी होगी, आपको वाक्-कौशल प्रयोग में लेकर परिस्थिति को सम्हालना होगा। राशि में स्थित गुरु व मंगल अभी कन्या नवांश में हैं और बुध अति पीड़ित चल रहे हैं। ऐसा कोई निर्णय स्वार्थवश न करें जो अनेकों को आपका विरोधी बना दें। नौकरीपेशा हैं तो उच्च सम्पर्कों का लाभ लेने की कोशिश करें।