साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 24 से 30 अप्रैल, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह किसी भी कार्य में और कोई निर्णय करने में कोताही या टालमटोल न करें, अन्यथा पछतावा ही होगा। व्यर्थ के संदेह और संशय से बाहर निकलने की चेष्टा करना होगी। प्राप्त अवसरों में सकारात्मकता प्रकट करें और अपनी सामर्थ्य में कमी को लेकर भयभीत होने से बचें। अनावश्यक योग्यता का प्रदर्शन उन लोगों के सामने न करें, जिनके प्रसन्नता या अप्रसन्नता का आपके व्यावसायिक जीवनभर असर न हो। राशि से सप्तमेश शत्रु ग्रह के साथ हैं और सप्तम भाव पाप ग्रहों के प्रभाव में है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता और सजगता रखनी होगी। यात्रा में कुछ कष्ट या असफलता प्राप्त हो सकती है। दैनिक आमदनी बढ़ेगी लेकिन समझदारी से प्रयास करेंगे तो अधिक लाभ संभव है। व्यक्तिगत रिश्तों में कुछ खटास या उपेक्षा सी बनी रहेगी, ऐसा लगेगा लोग मजबूरी में आपके साथ बने हुए हैं। धार्मिक कोई कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। कर्ज प्राप्ति का कोई प्रयास सफल हो सकता है। जमीन-जायदाद का क्रय- विक्रय सोच समझकर करें, कहीं कोई छल या धोखा हो सकता है। मेहनत का यथोचित परिणाम मिलने लगेगा। कार्य तंत्र व कार्य प्रणाली में सुधार होगा। नौकरी करते हैं तो आपके मत को समर्थन मिलने लगेगा।

वृषभ- इस सप्ताह दौड़-भाग और परिश्रम की अधिकता रहेगी साथ ही अनुकूल परिणाम भी प्राप्त होने लगेंगे। किसी वरीष्ठ व्यक्ति की कड़वी बात का अफसोस न करके उसे मार्गदर्शन के रूप में लेंगे तो उचित होगा। राशि स्वामी शुक्र अपनी उच्च राशि की तरफ बढ़ रहे हैं। इस समय अपनी तैयारी पूर्ण रखें और प्रयास भी उच्च दर्जे के रखें, क्या पता कब कोई जेकपॉट हाथ लग जाये। किसी निवेश में भरपूर लाभ की संभावना है। व्यापार में अधिक श्रम करके पर्याप्त फायदा लिया जा सकता है। अपनी कार्य प्रणाली और व्यवसाय में तकनीकी प्रयोग के साथ सहायकों को जोड़ने में अधिक न सोचें। जितना उत्पादन होगा उतना फायदा होगा। राशि से बारहवें सूर्य व राहु आपको सावधान कर रहे हैं कि कोई भी अनैतिक या अनर्गल मार्ग सफलता या लाभ के लिए न अपनाएं अन्यथा सरकारी समस्या में क्षमादान नहीं मिलेगा। कोई सम्पत्ति के क्रय-विक्रय में कुछ विपरीत वार्ता सामने आ सकती है। धैर्य अवश्य बनाये रखें, कोई भी छद्म मार्ग या लघु मार्ग का चयन हानिकारक हो सकता है। परम्परागत और व्यवस्थित कार्य-प्रणाली अपनाते रहें। नौकरी करते हैं तो आपकी योग्यता का परीक्षण हो सकता है।

मिथुन-  सप्ताह का आरंभ किसी चिंता या ग्लानि के भावों से होगा और किसी कमजोरी या लापरवाही का पश्चाताप करना पड़ सकता है, लेकिन ग्रह स्थितियाँ कह रही है कि अभी भी देर नहीं हुई है आप स्वयं को और अपनी योजना व क्रियान्वयन में व्यवस्थित संतुलन लाने का प्रयास करें। भावावेश में धन के अपव्यय से दूर रहें। स्वयं को थोड़ा सा निर्मोही बना लेना अभी उपयुक्त होगा। अपनी उन्नति और लाभ के प्रति थोड़ा सा स्वार्थी बनने में कोई बुराई नहीं। स्वयं को स्वयं का ही प्रेरक और नियंत्रक सिद्ध करना होगा। व्यावसायिक अवसरों को स्वीकार करने में दूरदर्शिता रखें, अधिकाधिक समय अपने मूल और आवश्यक कार्यों के लिए बचाकर रखें। कुछ बड़े स्तर के लोगों के लिए काम करने व योग्यता प्रकट करने का अवसर मिलेगा। बुरी और समय नष्ट करने वाली आदतों पर पूर्ण नियंत्रण कर लें, बाद में पछताना पड़ेगा। किसी यात्रा को कठोर मन से त्यागना ही उचित होगा। अचानक से दैनिक खर्च की समस्या आएगी परंतु कोई समाधान भी प्राप्त हो जाएगा। जो भी प्रयास करेंगे उसमें साधन और सहयोग मिलते चले जाएंगे। नौकरी करते हैं तो परिश्रम और यशोवर्द्धक कौशल को प्रयोग में लेना होगा।

कर्क- यह सप्ताह सामान्य से थोड़ा कठिन है। कार्यों में किंचित बाधा का अहसास होगा। सहयोग और साधनों का थोड़ा अभाव सा रहेगा परंतु विचारों में दृढ़ता रखी तो सफलता अवश्य मिलेगी। साझेदारी या निर्यात के व्यापार में व्यक्तिगत परीक्षण करके ही कोई निर्णय लेवें। जीवनसाथी को नाराज न होने दें, उनके मनोभावों का सम्मान करना चाहिए। व्यावसाय में वृद्धि हेतु कहीं स्वाभिमान को चुनौती मिलेगी परंतु अभी आपको वणिक् बुद्धि से काम लेना होगा। अपनी कार्य सिद्धि हेतु कहीं झुकना या कड़वी बात सुननी पड़े तो सहनशीलता बनाए रखें। वरीष्ठजनों से कोई भी असत्य आचरण न करें, न ही उनकी कोई अवज्ञा करें। आपके खिलाफ कोई वरीष्ठजनों के कान भर सकता है, इसलिए अपनी तरफ से कोई लापरवाही न करें न ही किसी के उकसाने पर सिस्टम के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया प्रकट करें। दैनिक व्यापार में अभी उधार पर थोड़ा नियंत्रण लाने का प्रयास करें, कहीं अधिक धन की अचानक आवश्यकता पड़ सकती है, व्यक्तिगत रिश्ते थोड़े से खट्टे बने रहेंगे। किसी से कोई तीखी वार्ता या तर्क-वितर्क भी सम्भावित है। नौकरी करते हैं तो नीति-विरुद्ध काम न करें।

सिंह- यह सप्ताह थोड़ा प्रतिस्पर्द्धात्मक है और साथ ही कार्यप्रणाली में स्वयं की योग्यता और सामर्थ्य को लेकर संशय उत्पन्न कराने वाला है। कार्य-व्यापार की वृद्धि हेतु कुछ ऐसे लोगों का सहयोग लेना पड़ेगा, जिन्हें आप पसंद नहीं करते हो। दैनिक खर्चे और आवश्यकता का प्रबंध होता रहेगा परंतु अतिरिक्त खर्चे या निवेश से स्वयं को दूर रखें। अभी बहुत अधिक उधार लेने या देने का समय नहीं है। नियंत्रित अनुपात में काम करते रहे। साझेदारी में उत्पन्न मतभेदों को तार्किक आधार पर सुलझाना उचित रहेगा। राशि से दशमेश उच्चाभिलाषी हैं और राशि से अष्टम में अष्टमेश गुरु की तरफ बढ़ रहे हैं। इन दिनों कुछ बड़े निर्णयों की तरफ आप बढ़ रहे हैं, लेकिन अपनी क्षमता और साधन सम्पन्नता को नजरंदाज न करें। किसी आवश्यक कार्य हेतु अल्पकालिक कोई ऋण की आवश्यकता हो तो ले लेना उचित  होगा। ध्यान रहें, इस समय आपके आस-पास अति संदेहास्पद लोगों की भीड़ बनी हुई है। नौकरी करते हैं तो नीति और तकनीकी प्रयोग में पीछे न रहें।

कन्या - यह सप्ताह बाधा और कठिनाईपूर्ण है, तथापि प्रयास उच्चदर्जे के और नियमित रखें, सफलता भी मिलेगी। चंद्रमा यद्यपि थोड़े विपरीत रहेंगे, लेकिन राशि स्वामी का अनुकूल गोचर होने वाला है और राशि पर गुरु का शुभ प्रभाव बना हुआ है। इस समय किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का सहयोग या कोई बड़ा व्यावसायिक अवसर आपके लिए वरदान सिद्ध हो जाएगा। दैनिक जीवन और कार्य प्रणाली में सरकारी नियमों की अवहेलना न होने दें, अन्यथा धन और यश की हानि हो सकती है। राशि से अष्टम और छठे भाव में महत्वपूर्ण ग्रहों की उपस्थिति स्वास्थ्य हानि का संकेत दे रही है। स्वास्थ्य की जांच आदि कराने में एवं औषधि प्रयोग और परहेज करने में लापरवाही न बरतें। व्यक्तिगत जीवन में कुछ रिश्तों से मन में खटास आ सकती है। नौकरी पेशा हैं तो योग्यतानुरूप उन्नति का अवसर प्रतिस्पर्द्धा के रूप में आ सकता है।

तुला - इस सप्ताह व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन से जुड़ी कुछ बातों में समय अधिक व्यतीत होगा। व्यावसायिक और व्यापारिक कार्यभार को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है, क्योंकि आप चाहकर भी पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। व्यापारिक प्रतिस्पर्द्धा में भावावेश न दिखाकर विवेक का प्रयोग करना होगा। इस समय किसी भी विवाद में भावुक होकर न उलझें। शत्रु पक्ष या विरोधी प्रबल हैं, इसलिए स्वयं को सुरक्षित रखने का प्रयास अधिक करें। घरेलू समस्या में सामंजस्य की नीति अपनावे और स्वयं को क्रोधावेग से दूर रखें। संतान के प्रति कोई संशय चल रहा है तो उसे सरलता से न लें। गम्भीरता से कोई उचित समाधान ढूंढ़े। राशि से सप्तम, पंचम और चतुर्थ भाव में पाप ग्रहों की उपस्थिति प्रबल असहयोग उत्पन्न करती है। किसी भी विफलता या हानि के लिए किसी दूसरे को उत्तरदायी न मानें। आपका सहयोग न कर पाने में किसी की अपनी मजबूरी भी हो सकती है, यह ध्यान रखें। बेहतर यही होगा कि आप अपना परिश्रम ठण्डे दिमाग से बढ़ावें।

वृश्चिक - यह सप्ताह कुछ नयी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए और व्यक्तिगत जीवन में व्याप्त अड़चनों से हानि-लाभ की चिंता किए बिना मुक्ति के प्रयास करने का है। सरकारी क्षेत्रों से संबंधित कार्यों में किसी भी आश्वासन से संतुष्ट न होकर कार्य सिद्धि का हर सम्भव प्रयत्न करें। राशि स्वामी मंगल राशि से चौथे शत्रु राशि में हैं परंतु राशि पर बृहस्पति की शुभ दृष्टि भी है। इस समय वरीष्ठ और विशेषज्ञ लोगों की सलाह का संशय रहित होकर पालन करना उचित होगा। व्यापार-व्यवसाय में थोड़ा दबाव महसूस करेंगे। आपको तात्कालिक रूप से अतिरिक्त साधनों और सुविधाओं को उपयोग में लेना होगा। साझेदारी का व्यापार है तो उसमें कुछ परिवर्तन सम्भावित है। दैनिक आय बढ़ाने के लिए थोड़ी और व्यावसायिक नीति अपनानी होगी। नौकरी पेशा हैं तो कार्य प्रणाली में सतर्कता और सावधानी रखें, कोई आक्षेप आ सकता है।

धनु- इस सप्ताह यत्र-तत्र जहां कहीं धन रुका हुआ है या अटक रहा है, उसकी प्राप्ति के प्रयास अधिक रहेंगे, कुछ सफलता भी मिलेगी। व्यापार और व्यवसाय के उत्थान और वृद्धि हेतु प्रयोग करने का समय आ चुका है। इस समय व्यर्थ के मान-अपमान और संकोच को त्यागकर अपने हित और स्वार्थ सिद्धि को प्राथमिकता देनी होगी। व्यावहारिक बदलाव के लिए कुछ आक्षेप भी यदि आए तो उनकी परवाह न करें। शनिदेव राशि बदल रहे हैं, साथ ही शुक्र और बुध का भी राशि परिवर्तन इस सप्ताह हो रहा है। इस समय व्यक्तिगत संबंधों एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपको रुढ़ीवादिता से ऊपर उठकर कुछ विशेष यथार्थवादी होना होगा। साझेदारी के व्यापार में प्रतिपक्ष कोई चतुराई अपनाने की कोशिश करेगा, आपको किसी भी निर्णय को समझे बिना सहमति से बचना होगा। अभी स्वयं की विचारधारा और योजना को ही उचित समझना होगा। किसी भी सलाह के प्रति आकर्षित न होवें। संतान के संबंध में कोई चिंता हो सकती है।

मकर - यह सप्ताह अपनी सोच और जीवन-संघर्ष को बदले हुए परिवेश के अनुकूल स्वरूप देने का है। विचारों की गोपनीयता बनाए रखें, क्रियान्वयन अधिक करें। वाणी पर पूर्ण संयम रखें, एक शब्द भी माहौल को आपके खिलाफ कर सकता है। बिना जान-पहचान और सोच-समझ के किसी के सहयोगी या सहारा न बनें। इस समय ग्रह स्थिति ऐसी है कि यदि स्वयं को नियंत्रित न रखा तो किसी की करनी का दण्ड स्वयं को भुगतना होगा। कुछ मशीनें खर्चा मांग सकती हैं। कर्मचारियों को किसी भी सूरत में असंतुष्ट न होने दें। योग्यता से परिपूर्ण कुछ युवाओं को साथ में जोड़ना उचित होगा। कोई पारिवारिक पुराना विवाद पुनः उत्पन्न हो सकता है। अब इस विवाद को अंतिम निर्णय तक ले जाने में चूक न करें। पारिवारिक सलाह मशविरा के बिना एकाकी कदम न उठावें। व्यापार-विस्तार में मित्र सहयोगी हो सकते हैं। माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। नौकरी पेशा हैं तो सहयोग और सम्मान में वृद्धि होगी।

कुंभ - इस सप्ताह खर्च की अधिकता रहेगी। साथ ही दैनिक आय भी बढ़ेगी। इन दिनों यत्र-तत्र भटकने की अपेक्षा अपनी कार्य-प्रणाली और कार्य स्थल में सुधार और स्थिरीकरण के साथ सुव्यवस्था लाने का प्रयास करना होगा। किसी निवेश का लाभ मिलेगा अथवा अचानक कहीं से बढ़ा लाभ प्राप्त होगा। इन दिनों अपने विवेक और चतुराई को शब्द रूप प्रदान करना होगा। पूर्व में की गई किसी मंत्रणा या यात्रा के अनुकूल परिणाम आने लगेंगे। किसी निकटतम व्यक्ति के षड्यंत्र का पता लगेगा और आप उससे हमेशा के लिए दूर होना चाहेंगे। सार्वजनिक रूप से आपकी प्रतिष्ठा पर कोई प्रश्नचिह्न खड़ा होगा परंतु आप इसका निर्भीक होकर सप्रमाण निराकरण भी कर पाएंगे। किसी अल्प परिचित की जमानत पर किसी को बड़ा उधार न देवें। यह समय सोचने की अपेक्षा अधिक काम करने का है। क्रोध प्रदर्शन न करके, बुद्धि पूर्वक लोगों से अपना काम निकालने की कोशिश करें। नौकरी पेशा हैं तो आपके कार्यों पर टीका-टिप्पणी कुछ अधिक रहेगी, इसलिए अपने कार्य का स्वयं निरीक्षण अवश्य करें।

मीन - इस सप्ताह आय-व्यय में बहुत संतुलन बना के रखना होगा, अचानक से उत्पन्न कोई खर्चा आपका बजट अनियंत्रित कर सकता है। कोई गोपनीय रिश्ता बेहद संवेदनशील होने वाला है, लापरवाही न होने दें। अपनी राय और सलाह देने में मितव्ययी बनें। आपके शब्दों का विपरीत अर्थ लिया जा सकता है, इसलिए बात को पूर्णतया स्पष्ट अवश्य करें। व्यापार और व्यवसाय खर्चा मांग रहा है और कोई ऋण प्रबंध करेंगे अथवा किसी सम्पत्ति को रूपांतरित करने की कोशिश करेंगे। दैनिक बाधाओं और विरोधी प्रतिक्रियाओं के कारण अपने प्रयत्नों की गति रुकने न दें। घर के बड़ों के द्वारा कोई पूछताछ हो सकती है। आप सत्य आचरण करें,उन्हें धोखे में न रखें। आपकी कोई गलती या चालाकी पकड़ी जाए तो भागे नहीं, वास्तविकता स्वीकार करें। यह जिदंगी से सबक लेने का समय है।