साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 22 से 28 मई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह आर्थिक रूप से विशेष खर्चीला और परिश्रम की अधिकता वाला है। व्यावसायिक लेन-देन को लेकर दौड़-भाग अधिक रहेगी। अपनी व्यापारिक कार्य-सिद्धि हेतु एकाधिक लोगों से सम्पर्क करना होगा। वाक्-चातुर्य का जितना उपयोग करेंगे, उतना ही उचित होगा। यह भी ध्यान रखें कि सीधे तरीके से कोई कार्य हो नहीं पायेगा। पारिवारिक मामलों में विवेक और चतुराई प्रयोग में लें। भावनात्मक मोह कलह का कारण बन सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ लापरवाही चल रही है जो कि उचित नहीं, अभी भी इसके प्रति गंभीर हो जाइये, अन्यथा समस्या बड़ी हो सकती है। जीवनसाथी संभवतः अब आपकी बात और परिस्थिति को समझने लगेंगे और आपका सहयोग करेंगे। व्यक्तिगत रूप से अनावश्यक नकारात्मक दृष्टिकोण से मुक्त होने या रहने का प्रयास करना होगा। जब तक स्वयं परीक्षण और अनुभव नहीं करें लें तब तक किसी भी व्यक्ति के बारे में गलत धारणा न बनावें। दैनिक आमदनी बढ़ेगी, रुका धन भी प्राप्त होगा, लेकिन खर्च के सामने अपर्याप्त होगा। नौकरीपेशा हैं तो जिम्मेदारी का आदर करें।

वृषभ- इस सप्ताह अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक तैयारियों व संसाधनों की पुष्टता की जाँच करनी होगी। इस सप्ताह काम-धंधे और व्यापार में कुछ विशेष निर्णय करने होंगे। किसी भी प्रभाव में आकर अपनी सामर्थ्य को नजरंदाज न करें। किसी कर्ज के निस्तारण की मजबूरी सी हो जायेगी और आप अपनी तरफ से पैसा एकत्रित करके और कुछ बाहरी मदद या नया कर्ज लेकर इसे पूरा करेंगे। ध्यान रहे, इन दिनों कलुषित मानसिकता व भावना रखने वाले कुछ लोग आपका सहयोग करने का स्वांग दिखाएंगे, आपको इनसे सावधान रहना होगा। व्यवसाय वृद्धि के प्रयास में लोभी न बनें, अपितु अपनी क्षमता से जो हो सकता है उसमें संतोष करें। मशीनरी और संसाधनों पर खर्चा करेंगे या उन्हें परिवर्तित करने की कोशिश करेंगे। अब शनिदेव अति अनुकूल हैं और आपकी कार्य-पद्धति में सुधारात्मक परिवर्तन आपको करने ही होंगे। अब भी अगर आलस्य या प्रमाद किया तो समय आपको क्षमा नहीं करेगा। राशि में बुध वक्री हैं, कुछ कार्य ऐसे हैं जो आपको परेशान करेंगे तो उनको नजरंदाज कर देना ही अभी उचित है। केवल मूल व लाभकारी कार्यों पर केन्दि्रत बने रहें। संतान के प्रति अधिक मोहित होकर या भयभीत होकर दुःखी न होवें। नौकरी करते हैं तो कार्य-भार और सम्मान में वृद्धि होगी।

मिथुन- यह सप्ताह अति संवेदनशील है, स्वयं पर पूर्ण नियंत्रण रखना होगा और किसी भी तरह की तात्कालिक प्रतिक्रिया से बचें, उत्पन्न घटनाक्रम और परिस्थिति के प्रति धैर्य और मौन धारण करना ही उचित है। आपकी सोच के विपरीत लोगों का व्यवहार देखने को मिलेगा। वाणी और स्वभाव पर पूर्ण नियंत्रण रखें। सप्ताह आरंभ में राशि से अष्टम चंद्रमा कोई क्षोभ उत्पन्न कर सकते हैं, आप विवेकी बने रहें और स्वयं समझे कि हर किसी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। पारिवारिक माहौल से ऊपर उठकर आपको अपनी व्यावसायिक कार्य-योजना पर केन्दि्रत होना होगा। कार्य-व्यापार की योजना निर्माण व क्रियान्वयन के प्रति तत्पर रहना होगा। सहयोगियों का चयन व्यक्तिगत परिचय के आधार पर करें। इस समय जो भी करेंगे, उसमें टीका-टिप्पणी से बच नहीं सकते, धैर्य से काम लें। राशि स्वामी बुध राशि से बारहवें अस्त हैं और वक्री भी हैं, ईश्वर पर भरोसा करें। राशि से दशम गुरु-शुक्र और मंगल की उपस्थिति ईश्वरीय कृपा का अहसास कराएगी। आप अपने कर्ताभाव से मुक्त होकर ईश्वर का निमित्त ही स्वयं को मानें। नौकरी करते हैं तो योग्यता में वृद्धि और प्रदर्शन आवश्यक है।

कर्क- यह सप्ताह थोड़ा कठिन है। दैनिक कार्यों में अनावश्यक अवरोध प्रकट होंगे। हो सकता है कुछ काम बिगड़ भी जाएं तो भी आपको उन कार्यों पर स्वयं को एकाग्र और समर्पित करना होगा, जो आपके सामने उपस्थित है। प्रतिस्पर्द्धा की दौड़ में संभव है कि आपकी रोटी किसी अन्य को मिल जाए तो भी यह माने कि यह अंतिम प्रयास नहीं, अपितु अपना भी समय आयेगा। कुछ निकटतम लोगों के वास्तविक चरित्र और स्वभाव से आपका परिचय होगा। स्वयं के दुर्भाग्य को कोसने की अपेक्षा अपने अवसर और शुभ समय की प्रतीक्षा करनी होगी। अभी की सफलता अंतिम नहीं है। अपनी कार्य-प्रणाली के दोषों को और व्यक्तिगत सोच की नकारात्मकता को समाप्त करने की कोशिश करें। आपके साथीगण ही व्यापारिक क्रियाओं में बाधक हो सकते हैं। इसलिए सफलता हेतु सोच व क्रियात्मकता में गोपनीयता बरतना हितकारी होगा। अपने पिता या गुरु का मार्गदर्शन थोड़ा कठिन सा होगा परंतु आपके हित में होगा। सप्ताह के अंत में परिस्थितियों में परिवर्तन होगा और कहीं से कुछ आर्थिक व व्यापारिक राहत प्राप्त होगी। बचत की रकम को जितना सुरक्षित रख सके, रखें, अभी आप जो भी करेंगे उससे लोगों को संतुष्टि नहीं होगी, आपसे अपेक्षाएं बढ़ जायेंगी। नौकरी करते हैं तो विवेकी बने रहें, भावावेश में किसी षड़यंत्र का शिकार न बनें।

सिंह- इस सप्ताह कुछ विशेष निर्णय लेने होंगे, अपनी कार्य प्रणाली व कार्यक्षेत्र  में कुछ नूतन प्रयोग करने होंगे। साझेदारी के विषय में थोड़ा विशेष ध्यान देना होगा और आय-व्यय का निरीक्षण और समझना आवश्यक होगा। अचानक से कोई यात्रा प्रस्तावित हो सकती है,अनिच्छावश भी आपको जाना पड़ेगा और इसका सीधा असर आपके दैनिक लाभ पर भी आएगा। स्वास्थ्य भी थोड़ा मध्यम रहेगा और उदर विकार कुछ परेशान कर सकते हैं। कहीं कुछ भाग्य से तात्कालिक लाभ होगा जो आपके लिए मोटा सहारा सिद्ध होगा। इन दिनों अपनी संगति की शुद्धता का पूर्ण ध्यान रखें वे आपके मन में भटकाव ला सकते हैं। व्यर्थ के आकर्षण से बचें और अपने मूल व्यावसायिक कार्यों की अनदेखी कतई न करें। इन दिनों कुशल व योग्य व्यावसायिक गुरुओं या सलाहकारों से सम्पर्क कर उनका लाभ लेना होगा और तदनुरूप आचरण करने की कोशिश करनी होगी। अपनी कार्य-प्रणाली व योजना का प्रदर्शन ही आपके लाभ का प्रतिशत तय करेगा। अपना हित व लाभ निर्धारण में संकोच न करें। नौकरी करते हैं तो अपने अधिकारियों के निर्देशन का पूर्णतः पालन करें।

कन्या- इस सप्ताह कदम-दर-कदम प्रतिस्पर्द्धा सी रहेगी और सामान्य से कार्यों में दुविधा सी महसूस होगी। कर्ज के लेन-देन से जुड़ी किसी समस्या पर पर्याप्त विचार करके ही निर्णय लेना होगा। जीवनसाथी के विरोध से नाराज न होकर, उनकी मूल भावना को समझने की चेष्टा करनी होगी। कार्य-व्यवसाय में रुकावट को अभी तनाव का कारण न बनावें, अपितु परिजनों के साथ कहीं यात्रा करेंगे तो मन को अच्छा लगेगा, तनाव भी कम होगा। वाद-विवाद या व्यावसायिक तर्क-वितर्क से दूर हटने की अपेक्षा उनका सामना करना उचित है, अपनी सत्यता को ही अपनी ताकत समझें। बाहर से कोई लाभकारी अवसर प्राप्त हो सकता है परंतु इसके लिए आपको कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा। अपनी योजना पर पूर्ण समर्पण रखें, किसी भी परिस्थिति में स्वयं की लापरवाही न होने दें, यह हानिकारक हो सकती है। अपने आय-व्यय के लेखा-जोखा की पूर्णतः जांच करके रखें अथवा किसी विशेषज्ञ की मदद लेवें। राशि स्वामी अभी वक्री हैं और अस्त भी हैं, जरा सी विपरीतता से घबराकर या व्यथित होकर, कार्यावसर छोड़ने की गलती न करें, अपितु संघर्ष ही विजेता बना सकता है। त्वरित प्रतिक्रिया से बचें। व्यक्तिगत रिश्तों में धैर्य से काम लें। नौकरी पेशा हैं तो असहयोग और निंदा से सबक लेने की कोशिश करें।

तुला- यह सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावहारिक जीवन से कुछ सीख लेने का है। एकाध बार ऐसा लगेगा कि आपने कुछ लोगों को समझने में भूल कर दी। एक बार पुनः अपनी कमजोरियों को जीतने का और अपनी योग्यता व सामर्थ्य को बढ़ाने का संकल्प लेना होगा। आर्थिक लेन-देन की तीव्रता बजट को प्रभावित कर सकती है। इन दिनों कुछ निजी व परिवारिक खर्चों में कटौती कर परिस्थिति को सम्हालना होगा। दैनिक व्यापार और व्यवसाय में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी और आपको लाभ के प्रतिशत की अपेक्षा कार्य-विस्तार पर अधिक ध्यान देना होगा। अपने आस-पास कुछ सहयोग सा अनुभव करेंगे और बहुत कुछ आपको स्वयं करना होगा। किसी के साथ मिलकर अन्य किसी भी प्रकल्प या विकल्प पर काम करने का उचित समय नहीं। अभी किसी भी प्रलोभन से बचें। स्वास्थ्य में कुछ अरुचि सी रहेगी, कुछ भी खाने-पीने का मन कम करेगा। इन दिनों कार्य-पद्धति में योजनागत नीति परिवर्तन कर, काम को गति देनी होगी। नौकरी करते हैं तो किसी पर भरोसा न करें, अपना काम पहले, बाकी सब बाद में।

वृश्चिक- यह सप्ताह आपके धैर्य और समझदारी की परीक्षा लेने वाला है। बेहद निजी रिश्तों को साधने हेतु गम्भीरता रखनी होगी। व्यक्तिगत रूप से अपने निर्णय अन्य पर थोपे नहीं, अपितु सुने सबकी और करें मन की। संतान की कोई चिंता बढ़ेगी और आप उसमें कोई नया निर्णय लेंगे। अपने क्षेत्र के योग्य व विशेषज्ञ या गुुरुजनों से मार्ग-दर्शन हितकारी रहेगा। व्यापारिक रूप से कुछ नए गठजोड़¸ या संधि करने पर विचार करना हागा। अभी अपने प्रभुत्व की चिंता न करके अपेक्षित लाभ व कार्य-विस्तार पर ध्यान केन्दि्रत करना होगा। प्रेम-संबंधों में कोई मोड़ आ सकता है। शैक्षिक जीवन में कोई नया लक्ष्य निर्धारित करना पड़ सकता है। परिवार में किसी बात पर मतभेद का सामना करेंगे। सप्ताह अंत में कार्य-प्रणाली व व्यावसायिक व्यवहार में सावधानी रखनी होगी। अनावश्यक किसी षडयंत्र का शिकार हो सकते हैं। कर्ज लेन-देन में अनैतिक अनुबंध न करें। राशि स्वामी अभी अनुकूल हैं, समझदारी व धैर्य रखा तो संतोष मिलेगा। नौकरी करते हैं तो परस्पर सहयोग का आदान-प्रदान बढ़ाना होगा।

धनु - इस सप्ताह अपने व्यापार और व्यवसाय के विस्तार हेतु अपने सम्पर्क सूत्र बढ़ाने होंगे। कुछ नाराज चल रहे लोगों  की नाराजगी दूर करनी होगी और जहाँ संभव हो वहाँ क्षमा माँग कर अपनी योजना को गति देना ही अभी बुद्धिमानी होगी। राशि से चौथे गुरु-शुक्र व मंगल का होना सामान्य नहीं है। इस समय सार्वजनिक यश-प्रतिष्ठा का प्रभाव बढ़ेगा। वहीं दूसरी तरफ आपके लिए अवरोध और प्रतिरोध की चुनौती भी बनी रहेगी। आपके अधीन काम कर रहा कोई महत्त्वपूर्ण व्यक्ति कोई अनैतिक प्रयास कर सकता है। गंभीर कार्यों व योजनाओं के प्रति अति सचेत रहना होगा। संतान का दैनिक आचरण व व्यवहार थोड़ा चिंताकारक हो सकता है, उन्हें विवेक के साथ समझाना उचित होगा, किसी भी तरह का दुराग्रह समस्या को बढ़ा सकता है। प्रत्यक्ष शत्रु अभी आपके सामने नहीं आयेंगे परन्तु गुप्त क्रियाकलाप चलेंगे, आप ध्यान रखें। नूतन अवसर अभी शांत है परन्तु गतिशील कार्यों में कुछ चुनौतियाँ रहेंगी। कुछ गोपनीय संबंध घर में अशांति का कारण हो सकते हैं। शैक्षिक रूप से कठिनाई रहेगी, अभी संगति दोष से मुक्त रहना होगा। नौकरीपेशा हैं तो कार्यभार बढ़ सकता है।

मकर - इस सप्ताह एकांतवासी न बने, अरुचि को स्वयं पर हावी न होने दें और न ही अपनी समस्या का कारण किसी और को मानें। उलझी हुई परिस्थिति में और अधिक उलझने की अपेक्षा थोड़ा विश्राम लें और अपने प्रियजनों के साथ समय व्यतीत करें। कहीं किसी धार्मिक स्थान पर जावें या आध्यात्मिक गुरु से मार्ग दर्शन प्राप्त करें। मानसिक उद्वेग को बाहर उचित स्थान या पात्र के समक्ष निकालना ही होगा। हानि या लाभ से परे अभी कार्य का निस्तारण अधिक आवश्यक है। हानि के डर से समस्या रूपी सर्प को गले से लगा कर न रखें। अपनी कमजोरी या गलती को परिजनों के समक्ष प्रकट कर पश्चाताप कर लेना उचित है। व्यावसायिक रूप से किसी प्रस्ताव से आपकी मजबूरी का फायदा लोग लेने की सोचेंगे। अभी तो आप यह भी ध्यान रखें कि समय आने पर गधे को भी बाप बनाना पड़ता है। जमीन-जायदाद का कोई मसला निर्णायक स्थिति की तरफ बढ़ेगा। कार्यालयी कार्यों में अधिकारी के समक्ष अपना मत या इच्छा प्रकट करने में संकोच न करें। माता के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें। नौकरी करते हैं तो नीतिपूर्वक अपना काम निकालने का प्रयास करें।

कुंभ - इस सप्ताह आलस्य व प्रमाद से मुक्त होकर थकान को नजरंदाज करते हुए, अपनी कार्य-शैली में तीव्रता लानी होगी। समय प्रतिबद्धता का पालन करना ही होगा, अन्यथा हाथ आया लाभ गायब हो सकता है। सरकारी मामलों में नियमों की अनदेखी न करें, तत्काल जुर्माना भरना पड़ सकता है। अपनी योग्यता व कार्य-क्षमता के प्रदर्शन की श्रेष्ठता हेतु अभी कुछ विशेषज्ञों और तकनीकी कुशल लोगों की मदद लेनी होगी। जितना श्रेष्ठ प्रदर्शन होगा लाभ के साथ यश व प्रतिष्ठा भी उतनी ही मिलेगी। निकटतम साथी ईर्ष्याग्रस्त होकर आपको हतोत्साहित या गुमराह करने की अथवा वरीष्ठजनों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर सकते हैं, आप कोई प्रतिक्रिया न करें। दैनिक लाभ बढ़ेगा और कोई रुका हुआ पैसा भी प्राप्त होगा। किसी मित्र का दुराचरण आप पर भी भारी पड़ सकता है। अपनी उन्नति के लिए स्थान व पात्र का चयन अवश्य करें। राशि स्वामी शनि श्रेष्ठ बने हुए हैं, इसलिए पराई बीमारी में उलझने के बजाए अपनी कार्य-सिद्धि पर केन्दि्रत रहें।

मीन- यह सप्ताह अपेक्षाकृत कुछ अधिक खर्चीला व दौड़-भाग से परिपूर्ण है। कार्य-व्यापार हेतु एक से अधिक लोगों से मिलना पड़ सकता है। मानसिक दुविधा का शिकार न बनें और एक समय पर एक ही काम की नीति को अपनावें। शुक्र अब राशि बदल रहे हैं। कोई नुकसान सम्भावित है। किसी तकनीकी लापरवाही पर गम्भीर न हुए तो नुकसान भारी पड़ सकता है। अपने स्वभाव और वक्तव्य की मर्यादा बनाए रखें, आपके शब्दों का नकारात्मक अर्थ लिया जा सकता है। सप्ताह का आरम्भ और अंतिम दिवस कुछ विशेष कठिनाई पूर्ण रहेंगे। एक दम से आर्थिक विसंगति आ सकती है, कोई अतिरिक्त प्रबंध करना पड़ सकता है। इन दिनों मिथ्या-भाषण कतई न करें, आप अपने झूठ में खुद फंस सकते हैं। राशि स्वामी गुुरु अभी कन्या नवांश में हैं और आपको उचित है कि कुछ नयी साझेदारी का प्रयास करें। अतिरिक्त व्यावसायिक सहयोगी तलाश करें। जीवनसाथी को विश्वास दिलाना होगा कि उनकी मनोस्थिति की आपको पूरी परवाह है। साथी कर्मचारियों से थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। नौकरी में कोई बड़ी जिम्मेदारी का जोखिम लेना होगा।