साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 18 से 24 सितम्बर, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति सजग होना होगा और आवश्यक साधन और सहयोग प्राप्ति हेतु अथक परिश्रम करना होगा। मित्रों के माध्यम से कोई अनुकूल मार्ग और सुविधा प्राप्त की जा सकती है। पारिवारिक कोई घटनाक्रम अचानक से व्यावसायिक कार्यों विघ्न बन सकता है, इसलिए सप्ताह मध्य के लिए कोई भी व्यावसायिक आवश्यक कार्य लम्बित न छोड़े। कार्यक्षेत्र को व्यवस्थित करने में विशेष प्रयास करने होंगे, अन्यथा हानि को रोक पाना असंभव सा हो जायेगा। कार्यप्रणाली में लापरवाही या प्रमाद न रहने दें, अन्यथा सार्वजनिक रूप से आक्षेप के साथ अपमानित होना पड़ सकता है। राशि स्वामी मंगल राशि से दूसरे शत्रु राशि में हैं और आपको झूठ से दूरी रखनी होगी। अर्थ प्राप्ति या अटका हुआ धन प्राप्त करने में साधारण प्रयास अपर्याप्त रहेंगे, कुछ तिकड़म लगानी होगी। कोई उदर विकार थोड़ा परेशान कर सकता है। प्रतिस्पर्द्धा अधिक रहेगी और आपको आवेशित या कुंठित होने के बजाय विवेक से काम लेना होगा। नौकरी में किसी नई समस्या से सामना होगा।

वृषभ- यह सप्ताह मनोबल को ऊँचा रखने हुए सशक्त योजना बनाकर क्रियान्वयन पक्ष को मजबूत करना होगा। राशि स्वामी शुक्र के अस्त होने से निर्धारित कार्यक्रमों को साधना आसान नहीं होगा और कुछ मानसिक अरुचि भी उत्पन्न हो सकती है, जो कि आपके लिए उचित नहीं। इन दिनों पूजा-पाठ का स्तर बढ़ावें और परिणाम की चिंता किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने की चेष्टा करें। परिजनों का ही नहीं अपितु कार्यस्थल पर भी लोगों का व्यवहार थोड़ा रुखा सा रहेगा, इनकी प्रसन्नता या अप्रसन्नता अथवा संतुष्टि से परे आपको अपने लिए जो उचित है, उसी मार्ग का आश्रय लेना होगा। आकस्मित धन लाभ से थोड़ा सकून सा अनुभव करेंगे। संतान से चिढ़कर नाराज होने की अपेक्षा उन्हें समझने व समझाने की चेष्टा करनी होगी। कर्ज भुगतान का थोड़ा दबाव सा उत्पन्न होगा, जिसका समाधान भी निकाल लेंगे। महिलाएं परिजनों की बातों को गंभीरता से न लें, आहत न होवें सुनी-अनसुनी करें। नौकरीपेशा वर्ग को तात्कालिक परिस्थिति से एक कदम आगे रहना होगा।

मिथुन- इस सप्ताह स्वयं के कार्य प्रदर्शन में श्रेष्ठता लानी होगी। साधारण प्रयास व धारणा अपर्याप्त होगी। कहीं मान-सम्मान प्राप्त होगा। राशि से केन्द्र में शुभ ग्रहों का प्रभाव सकारात्मकता में वृद्धि करेगा, लेकिन राशि स्वामी बुध के अस्त और वक्री होने से स्वयं पर नियंत्रण कम होने लगेगा। ध्यान रहे समय की बर्बादी या आवश्यक कार्यों को छोड़कर व्यर्थ की रुचि न बढ़े। आय के नए अवसर प्राप्त होंगे और आय भी होगी। परिजनों से मिलना-जुलना होगा। घरेलू कार्यों में खर्च बढ़ेगा। राशि से बारहवें मंगल अभी नीच नवांश में है और यांत्रिक कार्यों में सावधानी व संयम अपेक्षित होगा। कर्ज के भुगतान में आसानी होगी। दैनिक वार्ता और व्यवहार में व्याावसायिक गति को विस्तार देने की सोचना होगा। संतान के कार्य-प्रदर्शन को लेकर थोड़ी शंका बनी रहेगी। कर्मचारियों को निर्देश देकर उनके कार्यों की समीक्षा करनी होगी। नई नौकरी में अभी कुछ बाधा बनी रहेगी। मन में भटकाव को रोकना होगा और घरेलू विसंगति से तटस्थता रखनी होगी। अपने प्रति मन में किसी भी नकारात्मकता या कमी को चिंता न बनने दें, अपितु कार्यों को पूर्ण करने की तरफ बढ़ें। नौकरी पेशा हैं तो समय प्रतिबद्धता का पालन करें।

कर्क- यह सप्ताह अपनी कमजोरियों और कमियों को भार बनाने की अपेक्षा उनके निराकरण और समाधान के बारे में प्रयास करना होगा। बाधा रहित कोई भी मार्ग नहीं होगा परंतु आपको हिम्मत से आगे बढ़ना होगा। कार्य-व्यवसाय में अनावश्यक संदेह और व्यक्तिगत कुछ लोगों के प्रति आशंका उत्पन्न होगी। अभी खर्र्चे की परवाह न करके, कार्य सम्पादन को ज्यादा महत्व देना होगा। किसी के व्यवहार से मन आहत हो सकता है परंतु इसे नियति मानकर आगे बढ़ना होगा। स्वास्थ्य में कुछ थकान और निराशा उत्पन्न हो सकती है परंतु आवश्यक मंत्रणा या कार्य को टालने की कोशिश न करें। परिचित लोगों से मेलजोल बढ़ावें और मानसिक दुविधा को उचित स्थान पर साझाकर मार्गदर्शन लेवें। व्यावसायिक गति के लिए  आवश्यक है कि आप परिणाम या स्वीकृति की परवाह किए बिना अपना प्रस्ताव लोगों के सामने तैयारी के साथ रखें। दैनिक आमदनी का कोई अवसर न छोड़ें, अधिक श्रम करें। महिलाएं अधिक महत्वाकांक्षी न बनें। नौकरीपेशा वर्ग आस-पास के लोगों के छल-प्रपंच से सतर्क रहें।

सिंह- इस सप्ताह सावधानी के साथ कार्य-व्यवसाय की गति और आय-व्यय पर पूरी निगरानी रखनी होगी। दूसरों को दोषी मानने या समझने की अपेक्षा अपनी स्वयं की कमी और लापरवाही पर अधिक ध्यान देवें। दैनिक आय की ऊंच-नीच में किसी से संबंध न बिगड़ने देवें। राशि से छठे-आठवें और दूसरे भाव में वक्री ग्रहों की स्थिति सफलता-असफलता क्रमशः उत्पन्न करेगी। जो भी काम बनें, उसमें संतोष करके, आगे के लिए सशक्त योजना बनानी होगी। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में बाधा दूर होगी। कोई कर्ज भुगतान हेतु नया कर्ज लेने की सोचेंगे। साथी व सहकर्मी ही बड़े प्रतिस्पर्द्धी बनकर सामने उपस्थित होंगे। स्वाभाविक अहंकार या स्थाभिमान को बाधा न बनने दें, जहां से जैसे भी और जिससे भी काम निकलता हो, सहयोग लेने में संकोच न करें। अधिकारी वर्ग के मनोभावों को देखकर कार्य-प्रणाली निर्धारित करें। व्यवसाय के नूतन अवसर प्राप्त होंगे। नई नौकरी मिल सकती है या स्थान परिवर्तन की बजाए कार्यभार में परिवर्तन व कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है।

कन्या - इस सप्ताह अपनी कार्य योजना में परिवर्तन कर तात्कालिक स्थिति को नियंत्रण में लेना होगा। यात्राएं अपेक्षाकृत अधिक होंगी। घरेलू व सामाजिक कार्यों के साथ-साथ व्यावसायिक क्रिया-कलापों की संख्या भी बढ़ेगी। आपको वैकल्पिक मार्गांे व साधनों को विवेक के साथ उपयोग में लेना होगा। विशेषज्ञों की राय व मार्गदर्शन अपेक्षित होगा। कार्य साधन हेतु अपेक्षित लोगों को पुनः-पुनः स्मरण दिलाना होगा। व्यावसायिक नूतन अवसर आपको चुनौती के रूप में प्राप्त होंगे, अपनी कीमत या लाभ को बढ़ाने की नीति से काम करना होगा। दूसरे की मजबूरी इस समय आपके फायदे का कारण बन सकती है। लोगों की टीका-टिप्पणी या मान-बढ़ाई की कामना से दूर अपने फायदे की सोचें। जीवनसाथी की सलाह या इच्छा को महत्व देना होगा। साझेदारी में हिसाब का परीक्षण कर लेना उचित होगा। व्यवसाय में खर्चा बढ़ेगा और कोई तात्कालिक प्रबंध करना होगा अथवा कुशलता से उधार लेना होगा। नौकरीपेशा वर्ग काना-फूंसी करने वालों से सावधान रहे।

तुला- यह सप्ताह आयवर्द्धक है परंत चुनौतीपूर्ण भी है। कार्यों के प्रति आवश्यक साधनों व सहयोग की व्यवस्था करनी होगी और स्वयं को भी कार्य के प्रति केन्दि्रत करना होगा। थकान बढ़ेगी और दौड़-भाग अधिक करनी होगी। स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वाभाविक आवेश और जल्दबाजी को नियंत्रित रखना होगा। अनावश्यक उद्वेग उत्पन्न करने की कोशिश लोग करेंगे। कुछ लोग मनमानी करके आपकी मजबूरी का फायदा लेने की कोशिश करेंगे परंतु अभी आपको केवल अपने कार्य की परिणति को ही प्रमुखता देनी होगी। चलते हुए काम में अनावश्यक वरीष्ठजन कोई नया दिशानिर्देश दे सकते हैं। व्यावसायिक कार्यों में समय प्रतिबद्धता का पालन करें। कोई नया कर्ज लेने में आ रही बाधाओं को जैसे भी हो दूर करना होगा। कार्य-व्यवसाय में उपस्थित असंतुलन को नियंत्रित करना होगा। राशि से सप्तम राहु व आठवें मंगल के प्रभाव से चंद्रमा अब दूर हो रहे हैं और गृहस्थ जीवन की अशांति का हल मिलने लगेगा। नौकरीपेशा वर्ग संकोच त्यागकर योग्यता का प्रदर्शन करें।

वृश्चिक - इस सप्ताह धैर्यपूर्वक तात्कालिक परिस्थितियों को साधना होगा। कुछ आर्थिक विषमताओं के साथ स्वास्थ्य को भी संतुलित और व्यवस्थित करना होगा। सप्ताह मध्य से उम्मीद की किरणें दिखाई देने लगेगी। नूतन व्यावसायिक और लाभ के अवसरों को गम्भीरता से लेकर, अपने सम्पूर्ण कौशल का प्रदर्शन करना होगा। व्यक्तिगत पसंद और अभिलाषाओं को अभी नियंत्रित रखें और समय की उपादेयता को सिद्ध करने की कोशिश करें। किसी के भी निम्न व्यवहार से आहत होकर संबंध खराब न करें, अपितु धैर्य पूर्वक उचित अवसर की प्रतिक्षा करें। परिजनों के साथ माधुर्य बढ़ेगा और जीवनसाथी भी अनुकूलता का दिखावा करेंगे। साझेदारी का नया प्रस्ताव व्यापार विस्तार में सहायक हो सकता है। अपनी कार्य-प्रणाली में कुछ नवीनता लाने के बारे में सोचेंगे और कुछ प्रयत्न भी आर्थिक सामर्थ्य अनुरूप करेंगे। राशि स्वामी मंगल अभी नीच नवांश में हैं, इसलिए भावुक न बनें और तात्कालिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर खर्च करें। नौकरीपेशा वर्ग को कुछ विशेष और अतिरिक्त योग्यता का प्रदर्शन करना होगा।

धनु - यह सप्ताह आपके धैर्य और कार्य-कौशल के साथ नीति-निपुणता की भी परीक्षा लेने वाला है। कुछ निकटतम लोगों के व्यवहार से अधिक आहत होने की अपेक्षा अन्य वैकल्पिक मार्गों व प्रयासों को गति देनी होगी। इस समय व्यक्तिगत कारणों व समस्याओं से तटस्थ रहकर व्यावसायिक कार्यों में ध्यान देकर अधिक लाभ लिया जा सकता है। अनावश्यक बोलने या स्व-गुणानुवाद से परहेज करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कुछ औषधि प्रयोग भी अपेक्षित है। राशि से छठे मंगल कर्ज के मामले में कोई नया प्रारूप तैयार करने को प्रेरित करेंगे। प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी और आपको आवेशित न होकर विवेक से काम लेना होगा। निकटतम लोगों से योजना संबंधित गोपनीयता रखें, आपके लिए ये ही बड़े अवरोधक सिद्ध हो सकते हैं। संतान संबंधित कोई चिंता अभी बनी रहेगी। जीवन साथी की कोई अभिलाषा आपके लिए सोचनीय विषय हो सकती है। नई नौकरी की तलाश है तो सप्ताह मध्य के बाद कोई उचित परिणाम आ सकते हैं। आकस्मिक यात्रा हो सकती है। नौकरीपेशा वर्ग के लिए कुछ चुनौतियाँ उपस्थित होंगी और उन्हें वरीष्ठजनों के मनोभावों का ध्यान रखना होगा।

मकर - यह सप्ताह सामान्य से थोड़ा कठिन और परिश्रम की अधिकता वाला रहेगा। आर्थिक लेन-देन के मामले में धैर्य और विवेक से काम लेवें और एक समस्या के निराकरण हेतु दूसरी नई समस्या उत्पन्न न करें। आय के नये प्रस्ताव घर बैठे प्राप्त नहीं होंगे। अन्य लोगों से सम्पर्क और व्यावसायिक यात्रा बढ़ानी होगी। परिश्रम की तुलना में सफलता सीमित होगी परन्तु इससे व्यथित न होकर प्रयत्नों की संख्या बढ़ावें। राशि से अष्टम में शुक्र अनावश्यक कार्यों में त्रुटि का कारण बनते हैं, इसलिए अपने कार्य को दो बार अवश्य जाँच लेवें। संतान कोई अवज्ञा कर सकती है और उन्हें कुछ अवसर आपको देने ही होंगे। सलाहकार वर्ग का चयन सावधानी से करें। हर किसी की सलाह अभी आपके लिए ठीक नहीं होगी। कर्मचारियों से नाराज होने की अपेक्षा उन्हें सहजता से निर्देशित करेंगे तो अनुकूलता देखने को मिलेगी। कुछ पारिवारिक उलझन आपकी चिंता का कारण और आर्थिक समस्या का कारण बन सकती है। नाराज होकर या चिढ़ कर कार्यों से दूर होना उचित नहीं। अपने कार्यतंत्र व कार्य-प्रणाली को सुव्यवस्थित करें। नौकरीपेशा हैं तो अभी जैसा चल रहा है उसे ही सम्हालने का प्रयास करें।

कुंभ - इस सप्ताह मन में व्याप्त असंतोष और भय पर काबू पाना होगा। प्रियजन अपेक्षित व्यवहार करें, यह आवश्यक नहीं। इसलिए स्वयं को कुछ मामलों में तटस्थ रखेंगे तो ही उचित होगा। आर्थिक लेन-देन में कुछ बाधा और असुविधा अनुभव हो सकती है। किसी भी वाद-विवाद या प्रतिस्पर्धा में उलझने की कोशिश भी न करें, अनावश्यक समस्या गले पड़ सकती हैं। राशि स्वामी राशि से बारहवें हैं और अभी कुछ दिनों तक शत्रु नवांश में रहेंगे, इसलिए कोई जोखिम न लेवें, कुछ भी नया शुरु करने से पूर्व आवश्यक साधनों व सुविधाओं को सुनिश्चित कर लेवें, अन्यथा कुछ प्रतिक्षा करना उचित है। जमीन-जायदाद का क्रय-विक्रय करने में शीघ्रता न करें। मानसिक शांति हेतु इन दिनों पूजा-पाठ का स्तर बढ़ाना ही होगा। साझेदारी के काम-काज में हिसाब का निरीक्षण करना होगा, अनावश्यक संदेह को बढ़ावा न दें। आमदनी सीमित रहेगी परन्तु अन्य कामों के साथ घरेलु पूँजी को उपयेाग में लेने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नौकरीपेशा हैं तो लोगों को जोड़े रखकर, कार्य सम्पादन का प्रयास करें।

मीन - यह सप्ताह व्यक्तिगत जीवन को सुव्यवस्थित और क्रियाशील बनाये रखने वाला है। अवसरों का चयन फायदे के आधार पर करना होगा। जितना अधिक समय बचाकर उत्पादक कार्यों में संलग्र रहेंगे, उतना ही फायदा होगा। घरेलु जीवन में कोई छोटे से कारण से अशांति उत्पन्न होगी और आपको सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करना होगा। ऋण के पुनर्भुगतान में थोड़ी कठिनाई रहेगी। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में किसी से तीखी वार्ता संभावित है। यथासंभव आप का काम आप ही करने की कोशिश करें, अन्यथा उन्नति की राह में पिछड़ सकते हैं। किसी के साथ नया काम शुरु करना चाह रहे हैं तो नियमों व नीतिगत शर्तों पर परस्पर सहमति कर लेना उचित होगा। संतान संबंधित किसी समस्या को गंभीरता से लेकर उसका समाधान खोजना होगा। सुनी-सुनाई बातों को प्रमाण के रूप में सार्वजनिक प्रस्तुत न करें। कोई गोपनीय लेन-देन मान हानि का कारण बन सकता है। इन दिनों दैनिक आय-व्यय को लिखने में लापरवाही न करें, अनावश्यक कोई जुर्माना वहन करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा हैं तो कार्य की अधिकता रहेगी, पूरा करना भी बाध्यता होगी।