साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 15 से 21 मई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह जीवन में व्याप्त विविध असंतुलन को साधने हेतु अतिरिक्त कौशल प्रयोग में लेना होगा। व्यक्तिगत जीवन में रिश्तों के प्रति थोड़ा असंतोष और व्यर्थ के तर्क-वितर्क संभावित है। राशि में चल रहे सूर्य अब राहु मुख से बाहर हो गये हैं, पारिवारिक किसी असामंजस्य का निराकरण होने लगेगा। कोई बड़ा निर्णय लेना चाह रहे हैं तो उसमें सकारात्मकता आयेगी। कहीं किसी यात्रा में हानि या विवाद संभावित है, सावधानी रखें। संतान की तरफ से हो रही चिंता का समाधान होगा। जीवनसाथी किसी बात पर असहमति देंगे और उन्हें मनाना पड़ेगा। साझेदारी के व्यापार में कोई नवीनता लाने का प्रयास करेंगे। सरकारी काम-काज में चल रहे अवरोध दूर होने लगेंगे। दैनिक व्यापार में आमदनी तो सीमित रहेगी पंरतु खर्चा या निवेश अचानक से बढ़ जायेगा। व्यवसाय वृद्धि हेतु कोई निवेश या यांत्रिक कार्यों में खर्चा कर सकते हैं। सप्ताह मध्य में राशि स्वामी मंगल राशि से बारहवें आ जायेंगे और आपकी दौड़-भाग बढ़ेगी। किसी व्यक्ति का छल या धोखे के कारण धन हानि हो सकती है। नौकरी पेशा हैं तो अतिरिक्त कार्यभार और कुछ कठोर निर्देश प्राप्त हो सकते हैं।

वृषभ- यह सप्ताह अति विशेष है और आपको निर्णय लेने में विलंब और लापरवाही त्यागनी होगी। कहीं कुुछ शक्ति प्रदर्शन या योग्यता व सामर्थ्य को पूर्णरूपेण प्रयोग में लेकर कार्य सिद्धि पर केन्दि्रत रहना होगा। सूर्य अब अनुकूल हंै और मंगल भी अनुकूल हो रहे हैं। जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों या व्यापार में गतिशीलता बढ़ेगी और लाभ भी होगा। बहुत समय से स्वयं को दबाव में अनुभव कर रहे थे और कुछ कह नहीं पा रहे थे, अब कह सकेंगे और बाहरी समर्थन से मनोबल बढ़ेगा। आपकी मान-बडाई की आढ़ में कोई प्रपंच हो सकता है, इन दिनों चापलूसों से सावधान रहें और किसी के भी गुण-दोषों की व्याख्या से परे रहकर अपने कार्यों पर ध्यान केन्दि्रत करें। कर्ज के लेन-देन में थोड़ी तकलीफ हो सकती है। साझेदारी का कोई नया प्रस्ताव आ सकता है। सप्ताहांत में स्वास्थ्य में नरमी रह सकती है। गोपनीय रिश्तों को साधने हेतु कोई तिकड़म प्रयोग में लेनी पड़ सकती है। व्यापारिक व्यस्तता बढ़ेगी, लाभ भी बढ़ेगा। व्यक्तिगत उन्नति व प्रतिष्ठा हेतु कुछ विशेष प्रयोग करेंगे। बुजुर्गों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। नौकरी पेशा हैं तो कार्य-भार के साथ अब आप पर भरोसा भी बढ़ेगा।

मिथुन- इस सप्ताह स्वयं पर, स्वयं की सोच व व्यापार पर पूर्णतः नियंत्रण बढ़ाना होगा। राशि स्वामी बुध राशि से बारहवें वर्की हैं और अस्त भी हैं। व्यक्तिगत जीवन की कमियाँ थोड़ा तनाव दे सकती हैं। व्यावसायिक और व्यापारिक गतिविधियों में अरुचि न होने दें और संशय रहित होकर अपना कर्तव्य निभावें। समय पक्ष का है, लोग और अधिकारी भी सहयोग को तत्पर हैं परंतु आप पर्याप्त सहयोग और समर्थन लेने में लापरवाही बरत रहे हैं, जो गलत है। व्यक्तिगत जीवन की छुट-पुट बातों और कुछ दुष्प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाना ही होगा अथवा बाद में पछताएंगे। संतान के संबंध में थोड़ी चिंता हो सकती है, उनको शिक्षा को लेकर असंतुलन सा रहेगा। कर्मचारियों के संबंध में कोई कठोर नीति अपनानी होगी। व्यक्तिगत खर्च पर नियंत्रण आवश्यक है, जहाँ जितनी बचत हो सके करें। आप कुछ बड़ा करना चाह रहें हैं परंतु कर नहीं पा रहे हैं। अन्य कार्यों में उलझकर केवल समय ही नष्ट हो रहा है। कर्ज के संबंध में राहत मिलेगी। व्यापारिक कोई नया अवसर प्राप्त होगा। सरकारी कार्यों में कुछ अतिरिक्त खर्चा हो सकता है। माता से कुछ मतभेद हो सकते हैं। परिवार में इन दिनों निर्णय थोपे नहीं अपितु समझदारी दिखावें। नौकरी पेशा हैं तो अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करनी होगी।

कर्क- इस सप्ताह व्यक्तिगत कुछ चुनौतियाँ हैं और बहुत निजी संबंधों में उत्पन्न संशय और भ्रम का निराकरण करना कठिना सा लगेगा। आपके वास्तविक मंतव्य को न समझकर स्वार्थी होने का आक्षेप आ सकता है। स्वास्थ्य में राहत मिलेगी। कार्य-व्यापार में अवरोध दूर होने लगेंगे। ऐसी नीतियों को दृढ़ता से प्रयोग करना होगा, जिससे परिश्रम का पर्याप्त लाभ मिल सके। अधीनस्थ वर्ग का पर्याप्त निरीक्षण और निदेशों की अनुपालना करवाना आवश्यक है। प्रतिस्पर्द्धा अधिक रहेगी परंतु अब बाजी आपके पक्ष में रहेगी। व्यापारिक मामलों में कोई भावावेश न होने दें। व्यापारिक रूप से अब आपकी यश-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लोग आपकी बात का समर्थन करेंगे। विपरित माामलों का निपटारा होगा। व्यावसायिक कार्यों हेतु कोई ऋण प्रबंध कर पायेंगे। सरकारी लोगों से मतभेद दूर होने लगेंगे, कार्य-व्यापार में व्यस्तता बढ़ेगी, अभी लाभ पर केन्दि्रत रहे, लेकिन छोटे लाभ के कारण अवसर को जाने न दें। दाम्पत्य जीवन के मतभेद दूर होने लगेंगे। सहकर्मियों का व्यवहार अनुकूल होने लगेगा। नौकरी करते हैं तो वैचारिक नकारात्मकता से मुक्त होकर काम करना होगा।

सिंह- इस सप्ताह अतिरिक्त श्रम करके परिस्थितियों को नियंत्रण में लाना होगा। राशि स्वामी और भाग्येश का राशि परिवर्तन कार्यों की विविधता उत्पन्न करेगा। निर्णय करना कठिन होगा कि किस पर ध्यान दें और किस को छोडें। कार्य-व्यस्तता के बीच कोई पुराना रोग तकलीफदायक हो सकता है। आप कोशिश करें कि प्रत्यक्ष और तात्कालिक लाभ का कोई अवसर या प्रस्ताव व्यर्थ न जावें, चाहे इसके लिए जो भी प्रबंध करना पड़े। पारिवारिक जीवन में थोड़ी सी राहत मिलेगी और कुछ लोग आपकी इच्छा को समझने की कोशिश करेंगे। आर्थिक मामलों में अंधविश्वास अभी किसी पर भी न करें। थकान बनी रहेगी और उचित सहयोगी या साथी की अभी अनुपलब्धता सी रहेगी, बहुत कुछ आपको ही करना होगा। वाहन को कोई चोट-खरोंच आ सकती है। विरोधियों के प्रति थोड़ा कठोर ही रहना होगा और उन्हें अपनी ताकत का अहसास कराना होगा। संतान पक्ष की कोई चिंता हो सकती है और इसके लिए किसी विशेषज्ञ की कोई मदद ली जा सकती है। व्यापारिक विस्तार हेतु बड़े प्रस्ताव प्राप्ति के लिए बड़े गठजोड़ करने होंगे और सामर्थ्यशाली लोगों से सिफारिश करवानी पड़ सकती है। नौकरी करते हैं तो स्वकीय कार्यों का निरीक्षण स्वयं करें और समय प्रतिबद्धता का पालन करें।

कन्या - यह सप्ताह नीति-परायण होकर अपना हित साधन करना होगा। किसी भी तरह का संकोच या भावुकता हानिकारक हो सकती है। जीवनसाथी से अभी कुछ सच छिपाना पारिवारिक शांति के लिए आवश्यक है। पारिश्रमिक पर्याप्त नहीं मिलेगा। साझेदारी के व्यापार में पुनर्विचार की आवश्यकता रह सकती है। भाई-बहनों से रिश्ते सुधरेंगे। संतान की समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। घरेलू मामले किसी की चुगलखोरी से प्रभावित हो सकते हैं। राशि स्वामी अनुकूल भाव में हैं परंतु अस्त और वक्री हैं। आप इन दिनों आस-पास की परिस्थितियों व लोगों को नजरंदाज कर रहे हैं, जो अनुचित है। योजनाओं के क्रियान्वयन में अरुचि व स्वयं की दूरी हानिकारक रहेगी। दैनिक व्यापार में उधार बढ़ेगा, लेकिन आपको भुगतान में कोई बाधा न रहे, इसका ध्यान रखें। अष्टमेश मंगल का सप्तम में आगमन जीवनसाथी को थोड़ा तकलीफदायक रह सकता है या उनकी असंतुष्टि आपसे रह सकती है। व्यापारिक रिश्तों में कोई बदलाव सम्भावित है। नौकरी करते हैं तो स्वयं की योग्यता को लेकर, संशय उत्पन्न हो सकता है।

तुला - इस सप्ताह व्यक्तिगत असंतुलित विचारधारा को केन्दि्रभूत करना होगा अन्यथा अपेक्षित सफलता और लाभ मिल पाना कठिन होगा। निजी रिश्तों को लेकर गंभीर न बनें, अपितु विवेक पूर्वक परिस्थितियों के मध्य सुरक्षित संतुष्टिप्रद मार्ग का चयन करें। सरकारी आपत्ति के निराकरण हेतु विधि संगत मार्ग अपनावें, कोई भी प्रपंच काम नहीं आएगा। व्यापारिक प्रतिस्पर्द्धा में बुद्धि प्रयोग करें और नुकसान सहने की अपेक्षा पीछे हटना उचित रहेगा। साझेदारी व्यापार में नूतन योजना के क्रियान्वयन का उचित समय है। अपनी नीति व राय सप्रमाण प्रस्तुत करनी होगी। महत्वपूर्ण कार्यों में दंभ में आकर कानून का उल्लंघन न करें, अन्यथा जिनसे मदद मांगेंगे उनसे सम्पर्क ही नहीं हो पाएगा। अटके हुए धन की प्राप्ति के प्रयास तेज करेंगे, कुछ सफलता भी मिलेगी, सूर्य अभी प्रतिकूल हो गए हैं, इसलिए मान-सम्मान व लाभ की सुरक्षा हेतु सूर्य मंत्र का अधिकाधिक जाप शांतिदायक सिद्ध होगा। कर्ज प्राप्ति के अवरोध दूर हो सकेंगे। निवेश के संबंध में किसी भी सौदे के निस्तारण का अभी उचित समय नहीं। नौकरी पेशा हैं तो कार्यों की विविधता हेतु स्वयं को तैयार रखें।

वृश्चिक- इस सप्ताह दौड-भाग विशेष रहेगी और खर्चा भी सामान्य से अधिक होगा। न केवल खर्चा अपितु किसी लापरवाही या अनदेखी के कारण कोई नुकसान भी सहना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में थोड़ी गर्मी रहेगी और जीवनसाथी की आपके निर्णयों पर असहमति या नाराजगी रहेगी। इन दिनों अपनी प्रतिष्ठा या साख के साथ कोई समझौता न करें, कार्य प्रणाली में श्रेष्ठता बनाए रखें। मिलावट से परहेज करें, पकड़े जा सकते हैं। जमीन-जायदाद का व्यापार है तो काम बढ़ेगा। संतान के लिए कोई संतुष्टिप्रद निर्णय कर सकते हैं। साझेदारी का व्यापार है तो असंतुलन सा रहेगा और कोई नीतिगत परिवर्तन करने की कोशिश करेंगे। सलाहकार वर्ग का समय उत्तम है, उन्हें अपना लाभ बढ़ाना होगा  परंतु कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व ईमानदारी को प्रमुखता देनी होगी। गोपनीय रिश्ते पारिवारिक कलह का कारण हो सकते हैं, लेकिन अभी आप मनमर्जी करेंगे और किसी की परवाह नहीं करेंगे। कहीं कोई चोट-खरोंच आ सकती है, इसलिए क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। सलाहकार की बात मानकर ही व्यावसायिक निर्णय करें। नौकरी में तालमेल बनाकर चलें, कोई चुगली कर सकता है।

धनु- यह सप्ताह लाभ वृद्धि हेतु सशक्त योजना निर्माण का है। अपने कार्यवश स्वभाव में कुछ परिवर्तन आवश्यक है। अपनी योग्यता व सामर्थ्य में वृद्धि के बारे में सोचना होगा। अभी प्राप्त संसाधनों या व्यवस्थाओं के सहारे काम नहीं चलेगा, कुछ विशेष सोचना होगा। विरोधियों के प्रति अब गम्भीर होना होगा और चातुर्य को प्रयोग में लेना होगा। इन दिनों सीधे तरीके से कोई काम नहीं होगा, तिकड़म लगानी ही होगी। पारिवारिक किसी संबंध या आयोजन को लेकर कोई विवाद या तर्क-वितर्क सम्भावित है। इन दिनों बड़ा खर्चा आपका निर्धारित बजट बिगाड़ सकता है। कोई अतिरिक्त अर्थ-प्रबंध करना होगा। संतान को लेकर मन में थोड़ी शंका हो सकती है, किसी सलाह या निर्देश को सीधे न कहकर घुमा-फिराकर बात करनी होगी। कुछ कर्मचारियों की कार्य-प्रणाली से चिढ़न हो सकती है, वहां संतुलित व्यवहार करना होगा। कोई बात भी न बिगड़े और आपका काम भी हो जावें। जीवन संगिनी से थोड़ी नाराजगी रह सकती है परंतु आपको उनकी मजबूरी व यथास्थिति का भी विचार करना ही होगा। नौकरी पेशा हैं तो आपकी क्षमता का परीक्षण किया जा सकता है।

मकर- इस सप्ताह व्यक्तिगत अपेक्षाएं और महत्वकांक्षाएं बलवती हो सकती हैं। इस प्रक्रिया में कोई अनुचित कार्य का चयन न करें, न ही किसी संदेशस्पद व्यक्ति का सहयोग लेवें। कोई प्रोपर्टी को लेकर संशय हो तो लाभ की अनदेखी कर सुरक्षित निर्णय लेने की कोशिश करें। व्यक्तिगत जीवन को अब सरल और सुगम व व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे और जो हो सकता है उसे करेंगे और जो अभी कठिन है, उसकी अनदेखी करना उचित होगा। कुछ लोग अभी आपकी बात समझ नहीं रहे हैं तो उन्हें उनके प्रारब्ध भोगने के लिए छोडे और आप अपना मन खराब न करें। कार्य-व्यवसाय में तेजी से ऊंच-नीच देखने को मिलेगी और योजना से ऊपर उठकर कुछ तात्कालिक निर्णय लेने होंगे। अष्टमेश सूर्य अब राशि से पांचवें हैं, कोई विश्वासपात्र कर्मचारी अपना दुर्व्यवहार प्रकट कर सकता है, आपको अभी धैर्य से काम लेना होगा। संतान के क्रियाकलाप चिंता का कारण हो सकते हैं, उनकी शिक्षा में कोई बाधा आ सकती है। भाई-बहन से कुछ मन-मुटाव हो सकते हैं। नए व्यापारिक रिश्तों में बुद्धि-चातुर्य अपनाना होगा। नौकरी करते हैं तो समय संयोजन कर विविधता को सम्भालें।

कुंभ- इस सप्ताह व्यापारिक और व्यावसायिक कार्यों के प्रति समर्पित और गम्भीर रहना होगा। व्यक्तिगत जीवन की बाधाओं या असंतोष का असर काम-धंधों पर न आने दें। निजी संबंधों में सुधार अभी आपके वश में नहीं, इसलिए उन्हें ईश्वर भरोसे छोड़कर आप अपने मूल कार्यों व व्यापार पर अधिक ध्यान देवें। व्यावसायिक अव्यवस्था को दूर करने हेतु जो भी सम्भव हो वह प्रयास करें। बाहरी विशेषज्ञों या वरीष्ठजनों की राय या सलाह लेकर काम करें। व्यक्तिगत व पारिवारिक जीवन में संतुलन हेतु कोई आध्यात्मिक सलाह या प्रयोग वांछित होगा। ईश्वर चिंतन करते हुए स्वयं को ही कर्त्ता न मानकर केवल निमित्त मानने का विश्वास पैदा करें। यह ध्यान रखें कि आप किसी के भी भाग्यविधाता या भाग्य निर्माता नहीं है। अभी विरोध अधिक होगा परंतु अपनी सशक्त कार्य-योजना व समर्पण भाव से निर्भय होकर आगे बड़ा जा सकता है। लाभ के लिए छद्म मार्ग का या सट्टे-बाजी का चयन हानिप्रद होगा। भाई-बहन को कोई कष्ट सम्भावित है। कुछ निजी रिश्तों की वास्तविकता से परिचय होगा। नौकरी करते हैं तो व्यर्थ विवाद में न उलझें न सहयोग करें।

मीन - इस सप्ताह कटु अनुभवों से मिली सीख को व्यवहार में लाने का प्रयास करना होगा। सप्ताहारंभ में किसी कार्य को लेकर भय या शंका रह सकती है परंतु प्रयास करेंगे, कार्य की गति बढ़ाएंगे तो सफलता भी मिलेगी। किसी के सहयोग की अपेक्षा से कार्य को रोकना गलत होगा। इन दिनों बातों को घुमा-फिराकर कहने की प्रवृत्ति अपनानी होगी। अपनी इच्छा या भावना को सीधे प्रकट न करें। आपका विरोध करने वाले अभी पर्दे के पीछे रहकर अपना काम कर रहे हैं, ध्यान रखें, इसलिए अचानक से आए किसी के व्यवहार में परिवर्तन का भरोसा न करें। अपनी नीति व विचारधारा के साथ परिश्रम करेंगे तो सफलता अधिक मिलेगी। निजी व पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा। स्वास्थ्य में भी राहत मिलेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होने लगेगा। व्यर्थ के खर्चों पर अब नियंत्रण होने लगेगा। नुकसान की भरपाई होने लगेगी। बराबर का साथी बड़ा प्रतिस्पर्द्धी बनकर उभर सकता है, इसलिए गम्भीर योजनाओं को यत्र-तत्र प्रकट न करें। अपने उच्च सम्पर्कों तक किसी को न पहुंचावें। घर के वरीष्ठजनों से संबंधों में सुधार होगा। नौकरी पेशा हैं तो लोगों से कैसे काम निकालें, इसमें बुद्धि प्रयोग करें।