साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 12 से 18 जून, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह परस्पर संबंधों में उतार-चढ़ाव उत्पन्न करने वाला है। कुछ लोग नाराज होकर आपसे और आपके निर्णयों से असहमत होकर दूरी बनाने का प्रयास करेंगे। व्यावसायिक कामकाज में तात्कालिक परिवर्तन कुुछ अशांति उत्पन्न कर सकता है। बहुत कोशिश करने के बाद भी व्यावसायिक किसी हानि को आप रोक नहीं पाएंगे। नियमित कार्य और कार्यस्थल के प्रति आपकी अनुपस्थिति नुकसानदायक हो सकती है। स्वयं के कार्यों के अलावा परायी समस्याएं भी कुछ परेशान करेंगी। इस समय वाणी के कौशल को प्रयोग में लेना होगा और कुछ मामलों में आपको यह कहना ही पढ़ेगा कि मुझ से यह नहीं हो सकेगा। धन की उगाई पर अधिक ध्यान देवें। यश-प्राप्ति के लिए अनर्गल प्रयास न करें। बहुत से कार्यों में एक साथ उलझनें की गलती न करें। घर के बुजुर्गों की स्वास्थ्य चिंता हो सकती है। नौकरी करते हैं तो अपना महत्व सिद्ध करना होगा।

वृषभ - इस सप्ताह प्रतिस्पर्द्धा अधिक रहेगी, तात्कालिक परिस्थिति को साधने और आर्थिक तंत्र को व्यवस्थित करने के लिए हानि- लाभ से ऊपर उठकर व्यावसायिक गतिशीलता को प्राथमिकता देनी होगी। व्यावसायिक और निजी खर्च अचानक से बढ़ जाएगा। किसी तकनीकी विषय या कार्य-विस्तार के संबंध में विशेषज्ञों व अन्य साधनों की सहायता लेनी पड़ेगी। ऋण के भुगतान संबंधी विषय में थोड़ी असुविधा अनुभव करेंगे। व्यक्तिगत स्वास्थ्य में थकान और कार्य भार संबंधी थोड़ा तनाव रह सकता है। राशि से दशम में शनिदेव वक्री हैं और यह आपको अभी चैन से नहीं बैठने देंगे। कर्मचारियों को लेकर असुविधा रहेगी और नए लोगों की मदद लेनी पड़ेगी। लाभ-वृद्धि के लिए जो सम्भव हो वह प्रयास अवश्य करें। पारिवारिक रिश्तों में कुछ कड़वाहट रहेगी और नौकरीपेशा हैं तो टोका-टाकी अधिक रहेगी।

मिथुन- यह सप्ताह श्रेष्ठ कार्य कौशल प्रकट करने का है। अपनी योग्यता और सम्पर्कों की पुष्टता के लिए कार्य प्रणाली में सुधार आवश्यक है। अपने कार्य के प्रति अधिक सावधान रहें। आपकी छोटी सी चूक या गलती बड़े अपयश का कारण बन सकती है। इसी सप्ताह सूर्य आपकी राशि में प्रवेश करेंगे और वरिष्ठजनों की नाराजगी का समाधान होने लगेगा। कार्य-व्यवसाय के प्रति सतर्कता बढ़ेगी। खर्चा बढ़ेगा परंतु आमदनी भी बढ़ेगी। नूतन कार्यावसर प्राप्त होंगे, यात्रा की अधिकता रहेगी। बहुत दिनों के बाद कार्य पद्धति से संतोष मिलने लगेगा। कार्यक्षेत्र में कोई नई चुनौती सामने आएगी और इसका समाधान आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा। राशि से नवम में वक्री शनि कोई पुरानी समस्या को पुनः उत्पन्न करेंगे और कहीं से उलाहना भी सुनने को मिलेगा। नौकरी करते हैं तो अपनी लापरवाही को नियंत्रित करें।

कर्क- यह सप्ताह थोड़ा कठिन है और धैर्य व विवेक के साथ परिस्थितियों और रिश्तों को सम्भालना होगा। पारिवारिक जीवन में अशांति बढ़ेगी और कुछ लोगों की बातों को नजरंदाज करना ही होगा। साझेदारी के व्यापार में परिस्थितियाँ बदलने लगेंगी और आपको पूर्व निर्धारित योजना में सुधार करना होगा। संतान के संबंध में चल रही चिंता का उचित समाधान मिलने लगेगा। व्यक्तिगत जीवन की पुरानी गलतियाँ उभरने लगेंगी और आपको उचित यही होगा कि यथोचित पश्चाताप् और प्रायश्चित की नीति अपनावें। दैनिक आमदनी में थोड़ा सुधार होगा। सरकारी मर्यादाओं का उल्लंघन कदापि न करें, आप बच नहीं पाएंगे। जीवनसाथी की नाराजगी बढ़ेगी। व्यावसायिक साझेदारी के नए अवसरों में जल्दबाजी न करें। राशि से दशम में राहु व शुक्र पर वक्री शनि की दृष्टि, किसी धोखे का संकेत कर रही है। बड़े सौदों में आर्थिक सावधानी अवश्य रखें।

सिंह- इस सप्ताह संघर्ष और परिश्रम बढ़ेगा। व्यावसायिक समय प्रतिबद्धता के प्रति कार्यप्रणाली का असंतुलन उत्पन्न होगा। अचानक से उत्पन्न कोई समस्या परेशान कर सकती है। आपको पहले से ही अपना और सहयोगियों का विकल्प निर्धारित करके चलना होगा। बराबर के साथियों और व्यापारियों की अनर्गल बातों में उलझ कर कोई जोखिम न लेवें। आपके आस-पास इस समय हितैषियों का अभाव है। अनावश्यक कर्ज का स्तर बढ़ाने की गलती न करें। किसी सम्पत्ति पर सरकारी बाधा सम्भावित है। परिवार में किसी तीसरे की सलाह कलह का कारण बन सकती है। दैनिक आमदनी पर अधिक ध्यान देना होगा। साझेदारी में हिसाब-किताब में लापरवाही न करें। नौकरी करते हैं तो उच्चाधिकारियों से संबंध सुधारने की कोशिश करें। अपनी कमजोरी प्रकट न करें।

कन्या- यह सप्ताह किसी समस्या के निराकरण में व्यतीत होगा। दैनिक-व्यवसाय में अवरोध और बाधा बनी रहेगी, लेकिन आप इसकी चिंता किए बिना किसी व्यक्तिगत समस्या पर अधिक ध्यान देंगे। झूठ बोलकर समस्या को टालने की गलती न करें। शत्रु और विरोधियों का दबाव बढ़ेगा और वे आपको नीचा दिखाने का कोई भी अवसर नहीं छोडेंगे। अचानक से प्राप्त हुआ कोई लाभ कुछ रिश्तेदारों को खटकने का कारण बन सकता है। व्यावसयिक कार्यों में दौड़-भाग बढ़ेगी, यात्रा भी होगी। यदि योजना के साथ काम किया तो लाभ पर्याप्त होगा और आगामी अवसर भी प्राप्त होंगे। राशि स्वामी बुध अब अनुकूल हो रहे हैं, स्वविवेक से निर्णय करेंगे तो फायदे में रहेंगे। व्यवसाय में साझेदारी के अवसर बढ़ेंगे परंतु अपनी सामर्थ्य अनुरूप ही निर्णय लेवें, लोभ में जोखिम न लेवें। नौकरीपेशा हैं तो आपका मान और अधिकार बढ़ने लगेगा। असहयोग कम होगा, आपको महत्व मिलेगा।

तुला- यह सप्ताह निर्णय-अनिर्णय की स्थिति अधिक रहेगी। दैनिक कार्य में भी संशय उत्पन्न होगा। पारिवारिक जीवन में रूठने-मनाने में व्यस्त रहेंगे। आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आपकी प्रतिष्ठा को प्रभावित करने के लिए कोई निजी व्यक्ति कुछ कर सकता है। सरकारी समस्याओं का निदान होने लगेगा।  कुछ वरिष्ठ लोग अब आपके कार्य में मध्यस्थता के लिए तैयार हो जाएंगे। कर्ज के लेन-देन में सरलता आएगी और कोई बाहरी सहयोग संजीवनी सिद्ध होगा। केवल आश्वासनों के आधार पर अपना निर्णय न बदले और न कोई जोखिम लेवें। आपके मित्रगणों से संयमित व्यवहार रखें अन्यथा किसी अन्य की समस्या आपके गले पड़ सकती है। गोपनीय रिश्तों में मर्यादा रखें, अन्यथा मानहानि और कलह सम्भावित है। जल्दबाजी में निर्णय न करें।

वृश्चिक- यह सप्ताह अपनी गलतियों को सुधारना होगा। अपनी कमजोरी और झूठ को अब छुपा नहीं सकते। शनिदेव वक्री हैं और राशि को देख रहे हैं। नीति विरुद्ध कुछ भी न सोचें। समाधान नहीं मिलेगा, जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है और उसके समाधान के लिए विशेषज्ञों की राय लेवें। व्यक्तिगत दौड़-भाग कम होगी। किसी योजना पर दृढ़ता से काम करने का मानस बनाएंगे। यदि अब भी टालेंगे तो प्राप्त अवसर हस्तांतरित हो जाएगा। राशि से दशमेश सूर्य अष्टम में आ रहे हैं। अधिकारियों की इच्छा के विपरीत काम न करें। पारिवारिक किसी सम्पत्ति को लेकर तर्क-वितर्क रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों की मनमानी न होने दें। उन पर नियंत्रण बनाना होगा और विवेक के साथ अधिक काम लेना होगा। नौकरीपेशा हैं तो कुछ उलाहना सुनना पड़ेगा।

धनु- इस सप्ताह आर्थिक असंतुलन बना रहेगा। आमदनी हाथ में आने के बाद ही कहीं कोई निवेश या भुगतान के बारे में विचार करे तो अच्छा होगा। कहीं से मिले आश्वासन के आधार पर किसी अन्य को वचन प्रतिबद्धता न करें। व्यवसाय विस्तार के लिए यात्रा का उपयुक्त समय है। संतान को लेकर उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के विषय में चिंता कुछ बढ़ेगी। संतान अगर युवा हैं तो आचरण संबंधी कमी देखने को मिलेगी। सूर्य अब राशि पर दृृष्टि प्रभाव बढ़ा रहे हैं, आप जो भी निर्णय या राय प्रकट करें, उसके पक्ष में पूर्ण तैयारी और तर्क अवश्य सुरक्षित रखें। आपके व्यवहार से जीवनसाथी आहत हो सकती है। उनके प्रति आपको सौम्य रहना होगा और उनकी बात समझनी होगी। वरिष्ठजनों की आपके किसी निर्णय में असहमति होगी।

मकर- इस सप्ताह स्वयं को व्यवस्थित और नियंत्रित करना होगा। अपनी कमजोरियों को दूर करने का उचित समय है। लाभकारी कार्यों के प्रति अधिक गंभीरता और सतर्क रहना होगा। वाणी पर संयम अवश्य रखें। व्यर्थ की आत्मप्रशंसा करेंगे तो अनावयश्क कोई कार्यभार की समस्या का कारण बन सकते हैं। व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों में अपनी योग्यता और सामर्थ्य को छिपाकर ही रखें, कोई आपका दुरुपयोग कर सकता है। परिजनों के द्वारा कहीं आपकी भावना को ठेस पहुँच सकती है। दैनिक जीवन में कार्यों में मितव्यता बरते और जितना हो सके उतना बचत करने की कोशिश करें। सरकारी कोई समस्या चल रही है तो उसका समाधान होगा। व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धा में आपके प्रयास असर करेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभकारी रहेगी। जीवनसाथी के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है।

कुंभ- यह सप्ताह काम-काज के नूतन अवसर और संभावना लेकर आ रहा है। यदि प्रयास योजनाबद्ध किये गये तो ही पर्याप्त लाभ मिल सकेगा। राशि स्वामी शनि अब वक्री हो गये हैं और आपको सतर्क हो जाना चाहिये, जिससे पुरानी गलतियाँ दोहराई न जाएं, चंद्रमा यद्यपि इस सप्ताह अनुकूल रहेंगे। व्यावसायिक लोगों से तालमेल में सरलता आयेगी। आप अपनी राय कुशलता से दे सकेंगे। इसी सप्ताह सूर्य राशि से पंचम में आ रहे हैं। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हेतु अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और अपनी योग्यता को बढ़ाने या नया कुछ सीखने में विलम्ब न करें। राशि से दूसरे गुुरु व मंगल की युति श्रेष्ठ वाक-कौशल को प्रयोग में लेने को बाध्य करती है। आपकी वाणी का चमत्कार ही प्रतिष्ठा व भरपूर लाभ का कारण रहेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अब  विलम्ब न करें, अन्यथा आगे परिस्थितियाँ बदल जाएंगी, लोग भी बदल जाएंगे और भारी असहयोग देखने को मिलेगा। पारिवारिक अनबन संभवतः बढ़ सकती है, यदि आपने सामंजस्य का प्रयास न किया तो। भाग्येश शुक्र अति पीड़ित चल रहे हैं इसलिए स्वकीय कर्म पर भरोसा अधिक करें। दाम्पत्य जीवन में सौम्यता आने लगेगी। सप्ताह के आखरी दिन कुछ कठिनाइपूर्ण रहेंगे। कहीं कुछ चोरी या नुकसान हो सकता है। नौकरीपेशा हैं तो साथी लोगों में प्रतिस्पर्द्धा आपके प्रति रहेगी और वे आपको उपयोग में लेना चाहेंगे।

मीन- यह सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में व्याप्त अवरोधों का निराकरण कराने वाला है। यह तात्कालिक समय की मांग है कि आप अपनी कार्य-प्रणाली व विचारों में नवाचार को पर्याप्त स्थान देवें। व्यावसायिक पद्धति में आर्थिक नीति को पुष्ट करें और अपना लाभ सुरक्षित करके काम करें। स्वयं की भावनाओं को काबू में रखें और विचारों में नकारात्मकता या निकटस्थ लोगों के प्रति संदेह का विस्तार न करें। सप्ताह के दूसरे दिन से ही आस-पास का माहौल बदलने लगेगा जो लोग आपको समय नहीं दे रहे थे, वे अब आपको गंभीरता से लेने लगेंगे। सप्ताह मध्य में सूर्य राशि से चौथे आकर कोई आर्थिक संपत्ति विभाजन या विक्रय संबंधी विषय भारी तर्क-वितर्क का कारण बन सकता है। राशि से दूसरे व बारहवें वक्री ग्रहों की उपस्थिति कुसंगति या अनुचित सलाह या व्यर्थ ही किसी के उकसाने में आकर प्रतिक्रिया करवाकर काम खराब और नाम खराब करवाने की स्थिति उत्पन्न कराती है। नौकरीपेशा हैं तो कार्य-प्रणाली में विधि-निषेध का पालन अवश्य करें, वरना खरी-खोटी सुननी पड़ सकती है।