मुंबई, :भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर रुख के साथ खुले। सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों विप्रो, टीसीएस और मारुति के शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 34.28 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 62,592.08 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.55 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 18,628.20 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर एक प्रतिशत से अधिक टूट गया। कोटक बैंक, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, मारुति और टेक महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर एलएंडटी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई के शेयर लाभ में थे।