नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में पासपोर्ट सेवाओं में 500 प्रतिशत सुधार दर्ज किया गया है।

लोकसभा में मोहनभाई कुंडारिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में मुरलीधरन ने बताया कि विदेश मंत्रालय पासपोर्ट जारी करने की गति को बढ़ाने के लिये लगातार प्रयत्नशील है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले आठ वर्षों में पासपोर्ट सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। मैं कहूंगा कि 500 प्रतिशत हुआ है।’’

विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले पासपोर्ट आवेदनों की जांच करने वाले कार्यालयों की संख्या 110 थी जो अब बढ़कर 550 हो गई है।

उन्होंने कहा कि सभी तरह के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि कोई पासपोर्ट से वंचित न रहे।