नयी दिल्ली, :कांग्रेस की दिल्ली और पंजाब इकाई के नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की तथा इनमें से ज्यादातर नेताओं ने दिल्ली में सेवा पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के साथ नहीं खड़े होने की पैरवी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने खरगे और राहुल से अलग-अलग मुलाकात की। बैठक के बाद एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "ज्यादातर नेताओं की यही राय थी कि हमें केजरीवाल के साथ खड़े होने से बचना चाहिए।".