नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रवर्तकों की संस्थागत निवेशकों को शेयर बिक्री करके करीब 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों की बिक्री करती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने शेयरों का पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) पेश किया है।

क्यूआईपी में प्रवर्तक समूह की संस्थाओं - संभवनाथ ट्रस्ट, संभवनाथ इंफ्राबिल्ड एंड फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड, हाईटाउन कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड और होमक्राफ्ट डेवलपर्स एंड फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

इसमें कहा गया है कि प्रवर्तक न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने के उद्देश्य से शेयर बेच रहे हैं।

कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी सितंबर महीने तक 82.20 प्रतिशत थी और उन्हें न्यूनतम 25 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता बनाए रखने के लिए इसे 75 प्रतिशत तक करने की जरूरत है।

मैक्रोटेक ने बताया कि न्यूनतम मूल्य 1,022.75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, लेकिन क्यूआईपी के जरिए जुटाई जाने वाली राशि का जिक्र नहीं किया।

न्यूनतम मूल्य कंपनी के मौजूदा शेयर कीमत 1,092 रुपये प्रति शेयर से कम है।

सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तकों की क्यूआईपी के जरिये शेयरों की बिक्री कर करीब 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। क्यूआईपी शुक्रवार को बंद होगा।