दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ ये बात एक बार फिर से लोगों की जुबान पर चढ़ गई है. दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है.

वहीं भारत में भी ओमिक्रॉन के कई मामले नजर आने लगे हैं. मुंबई और दिल्ली में फिलहाल हालत काफी बुरी है. इन दोनों राज्यों में कई लोग इस समय कोरोना और ओमिक्रॉन से पीड़ित हैं. कई लोग होम आईसोलेशन पर हैं तो वहीं कई लोगों की हालात इतनी खराब है कि उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुंबई में जहां एक बार फिर से लॉकडाउन लगने के आसार नजर आ रहे हैं वहीं दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन का आगाज कर दिया गया है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर के कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लागू है. स्कूल, कॉलेजों को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है.

सामाजिक समारोह में 20 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं मिल रही है. ऐसे में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना ही एकमात्र बचाव का जरिया है. ओमिक्रॉन से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, हाथों को बार बार हैंडवॉश से धोएं या फिर अच्छी तरह से सैनिटाइज करें, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं या फिर जरूरत न पड़ने पर घर से बाहर न निकलें. पहले भी बताया गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ फिलहाल ‘फेस मास्क’ (Face Mask) ही एक बड़ी ढाल है. वायरस के चलते मास्क के बड़े बाजार ने जन्म लिया है.