पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि आगामी जी20 शिखर सम्मेलन में राज्य की भागीदारी इसे ‘‘वैश्विक पहचान वाला ब्रांड’’ बना देगी।

सावंत ने कुछ महीने पहले घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में जी20 शिखर सम्मेलन के एक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहमति जताई है। भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा। उसके अगले साल जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की उम्मीद है।

विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद (डब्ल्यूटीटीसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सावंत ने कहा कि यह जानकर काफी खुशी हुई कि ‘वर्ल्ड ट्रेड एंड टूरिज्म काउंसिल इंडिया इनिशिएटिव’ (डब्ल्यूटीटीसीआईआई), केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और गोवा सरकार के साथ आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन में सहभागी होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदलेगा और गोवा को वैश्विक पहचान वाले एक ब्रांड के रूप में मान्यता मिलेगी। डब्ल्यूटीटीसीआईआई की मान्यता से गोवा के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के विकास को गति मिलेगी।’’