नयी दिल्ली: भारत के लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग और कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने पर जोर देने से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी रहा और सोमवार को लगातार छठे दिन कोई कामकाज नहीं हो सका।.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को लेकर अपनी टिप्पणी के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यदि माफी मांग लेते हैं, तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है।.