चेन्नई: चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी को 30 जून, 2022 को खत्म तिमाही में एकल आधार पर 565.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पिछले वर्ष जून तिमाही में कंपनी को 326.80 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को एकल आधार पर 2,146.71 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 2,770.93 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 2,478.21 करोड़ रुपये थी। बीते हुए वित्त वर्ष में कंपनी की एकल आधार पर कुल आय 10,138.77 करोड़ रुपये रही।

चोलामंडलम ने एक बयान में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति को सख्त करने और मुद्रास्फीति अनुमान से कहीं अधिक हो जाने के बावजूद पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर तेज रही है जिससे उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ रहा है।

पहली तिमाही में कुल ऋण वितरण 13,329 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष कोविड की दूसरी लहर के कारण यह समान तिमाही में 3,635 करोड़ रुपये रहा था।