चंडीगढ : पंजाब के मूख्यमंत्री भगवंत मान ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले हैवीवेट भारोत्तोलक विकास ठाकुर को 50 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का एंलान किया ।

लुधियाना के रहने वाले ठाकुर ने पुरूषों के 96 किलो वर्ग में 346 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता । उन्होंने 2014 में ग्लास्गो में भी रजत पदक जीता था जबकि चार साल बाद गोल्ड कोस्ट में कांस्य पदक जीता ।

मान ने ट्वीट किया ,‘‘ लुधियाना के विकास ठाकुर ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता । विकास को पंजाब सरकार की खेल नीति के तहत 50 लाख रूपये दिये जायेंगे । मेरी सरकार पंजाब के खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है । ’’

इससे पहले कांस्य पदक जीतने वाली भारोत्तोलक हरजिंदर कौर के लिये भी 40 लाख रूपये पुरस्कार का ऐलान किया था ।